मोहम्मद साहब को लेकर आपत्तिजनक बयान देने वाली नूपूर शर्मा BJP से सस्पेंड, नवीन जिंदल पर भी एक्शन
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1208963

मोहम्मद साहब को लेकर आपत्तिजनक बयान देने वाली नूपूर शर्मा BJP से सस्पेंड, नवीन जिंदल पर भी एक्शन

Nupur Sharma and Naveen Jindal Suspended: पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुए फसाद की वजह भी नूपूर शर्मा का बयान ही था. जहां जुमा की नमाज़ के बाद पथराव हुआ था. जिसमें कई लोग ज़ख्मी हुए थे और अब पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है. 

File PHOTO

Nupur Sharma and Naveen Jindal Suspended: भारतीय जनता पार्टी ने नूपुर शर्मा और दिल्ली भाजपा के मीडिया इंचार्ज नवीन जिंदल को पार्टी से सस्पेंड कर दिया है. बता दें कि नूपुर शर्मा वही नेता हैं जिन्होंने पैगंबर हज़रत मोहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी की थी. नूपूर शर्मा ने एक टीवी शो के दौरान मोहम्मत साहब को लेकर गलत बात बोली थी. बताया जा रहा है कि दोनों को 6 वर्षों के लिए सस्पेंड किया है. पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुए फसाद की वजह भी नूपूर शर्मा का बयान ही था. जहां जुमा की नमाज़ के बाद पथराव हुआ था. 

यह भी देखिए:
8 साल से पति को सेक्स नहीं करने देने वाली एक्ट्रेस ने मांग लिए अब 15 करोड़, जानिए क्यों

fallback

यह भी देखिए:
IIFA 2022: पुराना किस्सा बताते हुए रो पड़े सलमान खान, बताई- 'गरीबी' की कहानी, देखिए

"सभी धर्मों की इज्ज़त करती है भाजपा"

नूपुर शर्मा के ज़रिए दिए गए बयान के बाद उनके बयान का चारों तरफ विरोध होने लगा. जिसके बाद भाजपा ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर इस बयान पर अपनी बात रखी. भाजपा ने मामले को शांत करते हुए कहा कि वो सभी धर्मों की इज्ज़त करती है और किसी भी मज़हब की बेइज्ज़ती के सख्त खिलाफ है. भाजपा के प्रवक्ता अरुण सिंह ने कहा कि किसी मज़हब या संप्रदाय के खिलाफ अपमान करने वाले किसी भी बयान या फिर विचारधारा के खिलाफ है. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया कि भाजपा इस तरह के लोगों को बढ़ावा नहीं दे सकती. 

यह भी देखिए:
लखनऊ की टीले वाली मस्जिद पर भी विवाद, दक्षिणपंथी संगठन ने पेश किया दावा

fallback

नवीन जिंदल को क्यों किया सस्पेंड?

इसके अलावा नवीन जिंदल की बात करें तो उन्हें भी इससे संबंधित मामले में सस्पेंड किया गया. भाजपा की तरफ से जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक,"आपने सोशल मीडिया पर साम्परदायिक सदभावना भड़काने वाले विचार प्रकट किए हैं. यह भारतीय जनता पार्टी के मूल विचार के खिलाफ है." लेटर में आगे लिखा गया है कि आपने पार्टी के विचार और नीतियों के खिलाफ काम किया है. इसलिए आपकी भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता तुरंत प्रभाव से समाप्त की जाती है और आपको पार्टी से निष्काषित किया जाता है. 

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news