Naseem Solanki: समाजवादी पार्टी की नेत्री नसीम सोलंकी को दीवाली के मौके पर मंदिर में जलाभिषेक करना भारी पड़ गया. एक तरफ जहां नसीम सोलंकी के मंदिर से निकलने के बाद उसका शुद्धीकरण किया गया, वहीं बरेलवी के मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी ने नसीम सोलंकी के खिलाफ फतवा भी जारी कर दिया है.
Trending Photos
Naseem Solanki: समाजवादी पार्टी के सीसामऊ सीट से उम्मीदवार नसीम सोलंकी ने दीवाली के मौके पर एकता और भाईचारा का उदाहरण देते हुए दीया जलाया और मंदिर में जलाभिषेक किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद इस मामले में जमकर राजनीति हो रही है. नसीम सोलंकी के खिलाफ बरेलवी के मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी ने फतवा भी जारी कर दिया है, फतवे में कहा गया है कि "नसीम ने जो किया है शरीयत उसकी इजाजत नहीं देता है. उन्हें माफी मांगकर कलमा पढ़ना होगा." वहीं नसीम के जलाभिषेक को भाजपा ने भी राजनीतिक ड्रामा बताया है.
दिवाली की रात सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी वनखंडेश्वर मंदिर पहुंचीं और विधि-विधान से पूजन कर दीपक जलाया #nasimsolanki #trendingvideo pic.twitter.com/BzYptJbcmC
Poonam Yadav (@poonampatrakar) November 2, 2024
आस्था के साथ मजाक बर्दाश्त नहीं
इस बारे में ज़ी मीडिया से बात करते हुए बीजेपी के कानपुर सीसीमऊ के कैंडिडेट सुरेश अवस्थी ने कहा कि "ये एक ड्रामा था, इसलिए मंदिर का शुद्धिकरण होना ही चाहिए था मैं इसका स्वागत करता हूँ." उन्होंने आगे कहा कि "मैं नसीम सोलंकी से कहना चाहता हूँ कि अगर वो सभी धर्म को मानती हैं और उनका जलाभिषेक करना ड्रामा नहीं था तो वो मेरे साथ चलकर रुद्राभिषेक करें मैं उनको विधि विधान से पूजा करवाऊँगा. लेकिन अभी नहीं चुनाव के बाद चलें, अभी चुनाव के समय ड्रामा ना करें."
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी ने नसीम सोलंकी के खिलाफ फतवा जारी किया है #Kanpur #nasimsolanki pic.twitter.com/3iIAXE5h9G
Poonam Yadav (@poonampatrakar) November 2, 2024
गंगाजल से शुद्धिकरण
नसीम सोलंकी के मंदिर में जलाभिषेक करने के बाद कई कट्टरपंथी लोग इसके खिलाफ हंगामा करने लगे और फिर मंदिर का शुद्धीकरण करवाया गया. मंदिर में आए श्रद्धालुओं और समिति के सदस्यों ने गंगाजल से मंदिर का शुद्धिकरण किया
समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नसीम सोलंकी के मंदिर में जलाभिषेक के बाद मंदिर का किया गया शुद्धिकरण.
- मंदिर में आए श्रद्धालुओं और समिति के सदस्यों ने गंगाजल से मंदिर का शुद्धिकरण किया.#samajwadiParty #NasimSolanki #Temple #Nedricknews @samajwadiparty pic.twitter.com/WmBDfq2f5aNedrick News (@nedricknews) November 2, 2024