UP के फिरोजाबाद में दिखी हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल; प्रोग्राम में मुसलमानों की फूलों की बारिश
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2597529

UP के फिरोजाबाद में दिखी हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल; प्रोग्राम में मुसलमानों की फूलों की बारिश

Hindu Muslim in UP: उत्तर प्रदेश के जिला फिरोजाबाद में बंद पड़े मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का प्रोग्राम हुआ. इस दौरान यहां के मुस्लिम लोगों ने फूलों की बारिश की. मकामी लोगों ने इस कदम को भाईजारा वाला कदम बताया.

 

UP के फिरोजाबाद में दिखी हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल; प्रोग्राम में मुसलमानों की फूलों की बारिश
Hindu Muslim in UP: उत्तर प्रदेश के जिला फिरोजाबाद में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने बंद पड़े मंदिर को फिर से खोल जाने के बाद शनिवार को प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया. प्रोग्राम में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी हिस्सा लिया. उन्होंने फूलों की बारिश भाईचारे और सौहार्द का पैगाम दिया. इस मंदिर की खोज 5 जनवरी को हिंदू संगठनों ने की. इसके बाद मंदिर में पूजा शुरू की गई. 
 
मंदिर में हुई प्राण प्रतिष्ठा
मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा प्रोग्राम में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इसके साथ ही मंदिर में फूलों की बारिश भी हुई. यह आयोजन धार्मिक सद्भाव और एकता का प्रतीक बना, जिससे स्थानीय समुदाय के बीच भाईचारे का पैगाम दिया गया. प्राण प्रतिष्ठा प्रोग्राम से पहले सभी मूर्तियां को विधि विधान से स्नान कराया गया और फिर उनका दूध से अभिषेक किया गया. फिर सभी प्रतिमाओं को ढोल-नगाड़े बजाकर ले जाया गया. रास्ते में सभी भक्तों ने जय श्री राम के नारे लगाए. मंदिर में मूर्तियों को विराजमान किया गया और उनकी पूजा-अर्चना की गई. मुसलमानों ने फूलों की बारिश की.
 
 
शांति और भाईचारा वाला कदम
मकामी लोगों ने इसे एकता की मिसाल बताते हुए समाज में शांति और भाईचारे को बढ़ावा देने वाला कदम बताया. ज्ञात हो कि यह मंदिर फिरोजाबाद के रसूलपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला रसूलपुर की गली नंबर 8 में है. हिंदू संगठनों के मुताबिक मंदिर कई दशक पुराना है. इसमें शिव परिवार के साथ-साथ बजरंगबली की भी प्रतिमा है. 
 
जर्जर हो गया था मंदिर
बजरंग दल के सह संयोजक मोहन बजरंगी ने बताया कि रखरखाव के अभाव में मंदिर जर्जर हो गया है. मूर्तियां भी खंडित हो चुकी हैं. संभल में बंद मंदिर का मामला सामने आने के बाद हिंदूवादी संगठनों की नजर इस मंदिर पर पड़ी. इसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस और सिटी मजिस्ट्रेट से संपर्क किया.

Trending news