Moradabad: मुरादाबाद में एक मस्लिम आर्टिस्ट की प्रतिमा को लेकर विवाद हो रहा है. हमद जान थिरकवा की मूर्ति लगने के बाद लोग इसका विरोध कर रहे हैं. पूरी खबर पढ़ने के लिए स्क्रॉल करें.
Trending Photos
Moradabad: मुरादाबाद से एक और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां तबला वादक अहमद जान थिरकवा की मूर्ति लगाए जाने को काफी विरोध हो रहा है. लोगों का कहना है कि हिंदू इलाके के चौक का नाम अहमद जान चौक नहीं रखा जाना चाहिए. चार दिन पहले ही बीजेपी के पदाधिकारियों के साथ कुछ स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया था. इसके बाद अहमद जान की प्रतिमा पर काले रंग की पॉलीथीन ढक दी गई थी. लेकिन, इतने विरोध के बावजूद भी प्रशासन झुकता नजर नहीं आ रहा है.
प्रदर्शन में शामिल लोगों के खिलाफ बीते दिन सिविल लाइंस थाने में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है. इस प्रदर्शन में शामिल बेसिक शिक्षा विभाग के एक टीचर अरविंद सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है. नगर आयुक्त ने इस शिक्षक की प्रोपर्टी की जांच विजिलेंस से कराने की गुजारिश की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मामले में बीजेपी से जुड़े किसी शख्स के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई है. इसको लेकर कई तरह से सवाल भी खड़े हो रहे हैं. प्रदर्शन में शामिल लोगों का कहना था कि हिंदू एरिया में मुस्लिम कलाकार की प्रतिमा नहीं होनी चाहिए.
यह पहली बार नहीं है जब हिंदू और मुस्लिम चीजों को लेकर विवाद हुआ हो. कुछ हफ्तों पहले ही हिंदू इलाके में मुस्लिम डॉक्टर के घर लेने पर जमकर विवाद हुआ था. लोग इसके खिलाफ प्रदर्शन पर उतर गए थे और आखिर में डॉक्टर को यह घर वापस करना पड़ा था. वहीं बीते रोज ही बीजेपी नेत्री सुनीता शर्मा ने मुसलमान दुकानदारों को धमकी दी थी कि वह हिंदू इलाकों से अपनी दुकानों को बंद कर वरना उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे.
वहीं विश्व हिंदू परिषद के प्रवीन तोगड़िया ने भी मुसलमानों का नाम लिए बिना मुरादाबाद में कहा था कि हिंदुओं को हिंदूओं से सामान खरीदना चाहिए. उन्होंने एक प्रोग्राम के दौरान कहा कि हिंदुओं की रक्षा के लिए आर्थिक हथियार का इस्तेमाल किया जाएगा. हम संकल्प करते हैं कि फल सब्जी खरीदेंगे हिन्दुओ से, बाल कटवाएंगे हिन्दुओ से, हिंदू की ऑटो रिक्शा मे बैठेंगे, कार स्कूटर फ्रिज टीवी हिन्दुओ से रिपेयर कराएंगे, रोजगार देना है तो हिन्दुओ को देंगे.