Israel attack on Gaza: हमास के लड़ाकों ने 7 अक्तूबर 2023 को इजरायल पर हमला किया था. इस हमले में कम से कम 1200 लोग मारे गए थे. जबकि हजारों की संख्या में जख्मी हुए थे. इस हमले के बाद इजरायल ने हमास के खिलाफ युद्ध का ऐलान कर दिया.
Trending Photos
Israel attack on Gaza: इजरायल गाजा में कहर बरपा रहा है. इस बीच पिछले 24 घंटों में IDF ने स्कूल और रिफ्यूजी कैंपों पर भीषण हमले किए हैं. जिसमें कम से कम 77 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 203 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं. इनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. इजरायली फौज ने नॉर्थ गाजा में मौजूद कमाल अदवान अस्पताल को भी निशाना बनाया है. हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है.
गाजा पर कंट्रोल चाहता है इजरायल
हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इजरायली डिफेंस फोर्स ने मध्य और दक्षिणी गाजा में मौजूद रिफ्यूजी कैंप पर भीषण गोलीबारी की है. जिसमें कई लोग मारे गए हैं. वहीं, हमास सीजफायर के लिए राजी है. हमास का कहना है कि अगर इजरायल नई शर्तें रखना बंद कर दे तो युद्धविराम समझौता संभव है, जबकि इजरायल के रक्षा मंत्री ने जोर देकर कहा कि उनका देश युद्ध समाप्त होने के बाद "पूरी स्वतंत्रता के साथ गाजा में सुरक्षा को नियंत्रित करेगा.
इजरायल गाजा में कर रहा है नरसंहार
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गाजा में लोग भूखमरी के शिकार हो रहे हैं. लोगों के पास पीने को पानी नहीं है. लोग पानी के एक-एक बूंद के लिए तरस रहे हैं. भूखमरी के शिकार सबसे ज्यादा बच्चे हो रहे हैं. लोगों को दो जून की रोटी नसीब नहीं हो रही है. इजरायली फौज रिफ्यजी कैंपों में राहत बचाव कार्य करने नहीं दे रही है. जिसकी वजह से राहत बचावकर्मी सही से काम नहीं कर पा रहे हैं. इस बीच यूएन ने इजरायल पर गंभीर इल्जाम लगाए हैं. यूएन का कहना है कि इजरायली फौज पानी टैंकर को रास्ते में बर्बाद कर दे रहे हैं और राहत समाग्री को नष्ट कर दे रहे हैं. यानी गाजा में इजरायल नरसंहार कर रहा है.
अब तक गाजा में कितने लोगों की मौत
वाजेह हो कि हमास के लड़ाकों ने 7 अक्तूबर 2023 को इजरायल पर हमला किया था. इस हमले में कम से कम 1200 लोग मारे गए थे. जबकि हजारों की संख्या में जख्मी हुए थे. इनमें ज्यादातर इजरायली सैनिक शामिल थे. साथ ही हमास के लड़ाकों ने 250 इजरायली नागरिकों को बंधक बनाकर इजरायल को चुनौती दे दी. जिसके बाद इजरायल ने हमास के खिलाफ युद्ध का ऐलान करते हुए गाजा पर हमले शुरू कर दिया. इस हमले में अब तक 45 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 1 लाख से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं.