बॉलीवुड फिल्मों में अगर रोमांस न हो तो मजा नहीं आता. बॉलीवुड एक्टर इमराम हाशमी को अब तक का सबसे बड़ा सीरियल किसर माना जाता है.
मल्लिका शेरावत, आलिया भट्ट, अनुष्का शर्मा, करीना कपूर, करिश्मा कपूर और दीपिका पादुकोण को स्क्रीन पर किस करने के लिए जाना जाता है.
लेकिन, क्या आपको पता कि एक एक्ट्रेस ऐसी हैं, जिनके किस ने उन्हें कानूनी पचड़े में डाल दिया था. जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना.
इस किस सीन ने न सिर्फ विवाद पैदा किया बल्कि, किस के लिए एक्ट्रेस को लीगल नोटिस भी दिया गया. इन दिनों एक्ट्रेस चर्चा में हैं.
ये एक्ट्रेस और कोई नहीं है बल्कि 'ऐश्वर्या राय' हैं. उन्होंने 'धूम 2' फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ कई इंटीमेट सीन और किस किए हैं.
एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या राय बच्चन ने खुद बताया कि 'धूम 2' में दो किस सीन के बारे में बहुत ज्यादा बातें हुईं.
ऐश्वर्या राय ने आगे कहा कि "मैं वाकई बहुत हैरान हुई. इस सीन के लिए कई फैंस ने मुझे लीगल नोटिस भेजे."
धूम 2 फिल्म में 2 किस सीन फिलमाए गए. इस पर विवाद भी हुआ. कुछ लोगों ने ऋतिक के साथ उनके किस को लेकर बेचैनी जाहिर की.
बताया जाता है कि यह स्क्रीन पर ऐश्वर्या का पहला किस था और इसके लिए वह पूरी तरह से राजी भी नहीं थीं.
ऐश्वर्या ने कहा कि मैं सिर्फ एक्ट्रेस हूं अपना काम कर रही हूं फिर भी मुझसे 2 किस सीन पर जवाब मांगे गए.
ट्रेन्डिंग फोटोज़