Learn Urdu: हाल ही में 'मलंग' नाम की फिल्म रिलीज हुई थी. इस फिल्म में 'रहूं मैं मलंग-मलंग' गाना है. आज हम इस गाने में 'मलंग' के माने बता रहे हैं. इस गाने में दिशा पटानी और आदित्य रॉय कपूर ने अदाकारी की है.
Trending Photos
Learn Urdu: बॉलीवुड के गानों में अक्सर उर्दू के लफ्ज इस्तेमाल होते हैं. इन लफ्जों के माने कई बार बहुत कठिन होते हैं, तो कई बार आसान होते हैं. अगर इन लफ्जों के माने समझ में आ जाएं, तो गाना सुनने में और भी अच्छा लगता है. इसी तरह का एक गाना है 'रहूं मैं मलंग-मलंग'. इस खबर में हम आपको मलंग शब्द के माने बताएंगे.
मलंग के माने
मलंग फारसी जबान से लिया गया है. इसके मतलब होते हैं, मस्त रहने वाला शख्स. मन-मौजी या बेफिक्र शख्स. गाने में सिंगर ने कहा है कि 'रहूं मैं मलंग-मलंग'. इसका मतलब रहूं मैं एकदम मस्त. इसका मतलब इमारत बनाने वाली एक लकड़ी भी होता है. मलंग एक छोटी सी चिड़िया को भी कहते हैं.
गाने के बारे में
'रहूं मैं मलंग-मलंग' गाना फिल्म 'मलंग' का है. इस गाने को वेद शर्मा ने गाया है. गाने के लिरिक्स कुणाल वर्मा और हर्ष लिंबाचिया ने लिखे हैं. इस गाने पर दिशा पटानी और अदित्य रॉय कपूर ने अदाकारी की है. इस फिल्म को मोहित सुरी ने डायरेक्ट किया है.
शेर में मलंग का मतलब
एक शायर ने लिखा है कि 'भुला हुआ कल हूं मैं, बेपरवाह ख़ुद में मलंग हूं मैं'. इस लाइन में शायर कह रहा है कि जो बीत गया है मैं वह कल हूं और बेपरवाह बेफिक्र हूं मैं.
गाना सुनें