सऊदी अरब की पांच-दिवसीय दौरे पर रवाना हुए किरेन रिजिजू, इन मुद्दों पर होगी बातचीत
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2597382

सऊदी अरब की पांच-दिवसीय दौरे पर रवाना हुए किरेन रिजिजू, इन मुद्दों पर होगी बातचीत

Kiren Rijiju visit to Saudi Arabia: सऊदी अरब ने 2025 के लिए भारत का हज कोटा 1,75,025 यात्रियों का तय किया है और सरकार इस साल की हज यात्रा के लिए अतिरिक्त 10,000 कोटा मांग रही है. इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए अल्पसंख्यक मंत्री किरेन रिजिजू सऊदी अरब की यात्रा पर गए हैं.

सऊदी अरब की पांच-दिवसीय दौरे पर रवाना हुए किरेन रिजिजू, इन मुद्दों पर होगी बातचीत

Kiren Rijiju visit to Saudi Arabia: भारत के अल्पसंख्यक मंत्री किरेन रिजिजू  2025 की हज यात्रा को लेकर द्विपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए आज यानी 11 जनवरी 2024 को सऊदी अरब की पांच-दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए. इस यात्रा के तहत भारत 2025 के हज के लिए 10,000 अतिरिक्त कोटा मांग रहा है. 

किरेन रिजिजू  13 जनवरी को सऊदी अरब के मंत्री तौफीक बिन फवजान अल रबिया से मुलाकात करेंगे, जहां दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है. रीजीजू ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैं हज-2025 को लेकर द्विपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर करने और हमारे दो महान देशों के लोगों के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए सऊदी अरब का दौरा करने को उत्सुक हूं.’’ 

इन मंत्रियों से भी मिलेंगे किरेन रिजिजू
किरेन रिजिजू सऊदी के परिवहन और रसद सेवा मंत्री सालेह अल जस्सर से भी मिलेंगे और उनके साथ हज उड़ान संचालन तथा यात्रा से संबंधित बस और ट्रेन सेवाओं पर चर्चा करेंगे. रिजिजू भारतीय हज यात्रियों द्वारा उपयोग किए जाने वाले जेद्दा हज टर्मिनल का भी दौरा करेंगे, जहां सरकार ने यात्रा सुविधा के लिए एक कार्यालय स्थान निर्धारित किया है. कुछ भारतीय हज यात्री पारगमन के लिए जेद्दा हवाई अड्डे के टर्मिनल वन का इस्तेमाल करते हैं, जहां हाई-स्पीड रेल सेवा भी है.

कितना है हज कोटा
सऊदी अरब ने 2025 के लिए भारत का हज कोटा 1,75,025 यात्रियों का तय किया है और सरकार इस साल की हज यात्रा के लिए अतिरिक्त 10,000 कोटा मांग रही है. रिजिजू मदीना भी जाएंगे, जहां वह क्यूबा और कुबलातैन की मस्जिदों की यात्रा करेंगे.

कब होगी मुकद्दस सफर की शुरुआत
हज के मुकद्दस सफर की शुरुआत अगले साल 29 अप्रैल 2025 से होने वाली है. हज पर जाने वाले जायरीन को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए भारत सरकार पूरी व्यवस्था करने जा रही है. हज यात्रा के लिए पहली उड़ान 29 अप्रैल से शुरू होगी और 15 मई 2025 तक जारी रहेगी. साथ ही हज यात्रियों की वापसी 21 जून से 10 जुलाई तक होगी.

Trending news