Balochistan IED Blasts: पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में शुक्रवार बड़ा हमला किया है. यहां के चमन शहर में आतंकवादियों ने एक ट्रक पर इम्प्रवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) से हमला किया है.
Trending Photos
Balochistan IED Blasts: पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में शुक्रवार बड़ा हमला किया है. यहां के चमन शहर में आतंकवादियों ने एक ट्रक पर इम्प्रवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) से हमला किया है. इस हमले में चार नागरिक घायल हो गए. पुलिस अफसर ने बताया कि यह हमला बलूचिस्तान में मौजूद एक सैन्य बल फ्रंटियर कोर के कर्मियों को निशाना बनाकर किया गया था. गनीमत यह रही कि इस हमले में किसी भी जवान को चोट नहीं पहुंची. उन्होंने बताया कि सड़क किनारे खड़ी एक मोटरसाइकिल में IEED लगाकर रखा था और जैसे ही ट्रक उस जगह से गुजरा बड़ा धमाका हो गया.
कायरतापूर्ण हमला
इस हमले की पुष्टि बलूचिस्तान पुलिस के पब्लिक रिलेशन अफसर राबिया तारिक ने की. वहीं, बलूचिस्तान सरकार के स्पोक्सपर्सन शाहिद रिंद ने इस हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे कायरतापूर्ण हमला बताया. उन्होंने कहा कि सरकार लोगों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और अमन के खिलाफ सभी साजिशों को नाकाम करने का काम करेगी.
BLA के हमलो में तेजी से हुई से वृद्धि
बता दें कि, पाकिस्तानी सैनिक बॉर्डर पर तालिबान बलों का सामना करने के अलावा देश के भीतर बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) सामना करक रही है. पिछले तीन दिनों में बीएलए ने पाक सेना के खिलाफ तेज कर दिए हैं. कुछ दिन पहले एक हमलावर ने कराची से बेहान जा रहे फ्रंटियर कोर के कर्मियों को ले जा रहे बस पर हमला किया था. इस हमले में छह लोगों की मौत हो गई थी. इस हमले की जिम्मेदारी बीएलए ने ली थी.
यह भी पढ़ें- Pakistan के क्वेटा में खदान में विस्फोट; चार की मौत, आठ अभी भी फंसे
यह भी पढ़ें- तालिबान मंत्रियों से फेस टू फेस मिलेंगी यूसुफजई; पाक में होगा हंगामा