Ghaziabad: नहीं बर्दाश्त है मंदिर के बाहर मुसलमान की दुकान, बजरंगदल का भारी हंगामा
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2589681

Ghaziabad: नहीं बर्दाश्त है मंदिर के बाहर मुसलमान की दुकान, बजरंगदल का भारी हंगामा

Ghaziabad: गाजियाबाद में एक मुसलमान के मंदिर के बाहर दुकान लगाने पर भारी हंगामा हुआ है. बजरंगदल ने मौके पर पहुंचकर इस शख्स की दुकान को हटवा दिया. पूरी खबर पढ़ें.

Ghaziabad: नहीं बर्दाश्त है मंदिर के बाहर मुसलमान की दुकान, बजरंगदल का भारी हंगामा

Ghaziabad: गाजियाबाद में हिंदू संगठन ने भारी हंगामा किया है. वजह है मंदिर के बाहर मुसलमान शख्स की दुकान. इसी बात से हिंदू संगठनो को अपत्ति है. इस मंदिर का नाम सिकरी माता मंदिर है जो 550 साल पुराना है. जिसके बाहर शाहरुख नाम के शख्स ने अपनी दुकान की हुई है.

क्या है पूरा मामला

दरअसल हिंदू सगंठन को इस बात की जानकारी मिली थी कि कोई मुस्लिम शख्स मंदिर के बाहर प्रसाद और पूजा का सामान बेचता है. इसको लेकर संगठन के लोग मौके पर पहुंच गए और शाहरुख से दुकान को हटाने की बात तरने लगे. आरोप लगाया कि इस दुकान पर बिना किसी बोर्ड के पूजा का सामान बेचा जा रहा था.

कैसे मिली जानकारी 

हिंदू संगठन को इस बारे में जानकारी क्यूआर कोड को स्कैन करके मिली थी. इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुकान को हटवाया. मधु नेहरा जिला अध्यक्षबजरंग दल ने कहना है कि उन्हें इस बारे में जानकारी मिली थी कि मंदिर के बाहर कोई मुस्लिम शख्स सामान बेच रहा है.

उन्होंन बताया कि इसके बाद पूरी बजरंगदल की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस को जानकारी देने के बाद इस दुकान को वहां से हटाया गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने पुलिस प्रशासन से अपील की है कि हमारे धर्मिक स्थलों से मुस्लिम समुदाय की दुकानों को पूरी तरह से हटाया जाए.

सिकरी माता मंदिर का क्या है इतिहास

कहा जाता है कि इस मंदिर के बाहर 121 क्रांतिकारियों को पेड़ों से लटकाकर फांसी दी गई थी. हर साल नवरात्रि के मौके पर यहां श्रद्धालु पहुंचते हैं और इस दौरान यहां काफी भीड़ भी देखने को मिलती है. 

अलीगढ़ में ऐसा ही मामला

वहीं अलीगढ़ में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां बोर्ड लगाकर कहा कि ए ईमान वालों फातिहा का सामान अपने भाइयों से ही खरीदें. इस बोर्ड को पुलिस प्रशान ने तुरंत हटवा लिया और कहा कि वह ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी. वहीं अलीगढ़ की पूर्व बीजेपी मेयर ने कहा कि ऐसे लोगों को पाकिस्तान चला जाना चाहिए. 

Trending news