Donald Trump की जीत के बाद क्या बोले पीएम मोदी? विजयी होने पर दी बधाई
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2503772

Donald Trump की जीत के बाद क्या बोले पीएम मोदी? विजयी होने पर दी बधाई

Donald Trump: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप से राष्ट्रपति पद के चुनाव जीतने के बाद फोन पर बात की है. इस दौरान पीएम मोदी ने उन्हें बढ़ाई दी और साथ में काम करने की बात कही.

File Photo

Donald Trump: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को अपने दोस्त डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में शानदार जीत के लिए बधाई दी है और कहा कि वह भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक एवं रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए अपने सहयोग को नवीनीकृत करने के लिए तत्पर हैं.

क्या हुई पीएम मोदी की डोनाल्ड ट्रंप से बात?

78 साल के ट्रम्प ने बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में एक बेहतरीन जीत हासिल की है. पीएम नरेंद्र मोदी उन कुछ लीडर्स में सामिल हैं जिन्होंने बुधवार को उनसे फोन पर बातकी है. उन्होंने इस बात का जिक्र अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर किया और लिखा कि उनके दोस्ट डोनाल्ड ट्रंप के उनके एक बेतरीन बात हुई है. मोदी ने बताया कि उन्होंने उन्हें चुनाव जीतने के लिए बधाई दी है.

अमेरिका भारत के रिश्ते मजबूत

उन्होंने कहा कि वह प्रौद्योगिकी, रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष और अन्य क्षेत्रों में भारत-अमेरिका संबंधों को और मजबूत करने के लिए ट्रम्प के साथ फिर से मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हैं. इससे पहले, मोदी ने फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर जैसे विश्व नेताओं के साथ मिलकर ट्रंप को एक्स पर बधाई दी थी. उन्होंने एक्स पर एक अलग पोस्ट में कहा, "आइए हम सब मिलकर अपने लोगों की बेहतरी के लिए और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए काम करें."

बातचीत से परिचित लोगों ने बताया कि दोनों नेताओं ने विश्व शांति के लिए मिलकर काम करने पर सहमति जताई. उन्होंने ट्रंप के हवाले से कहा कि भारत एक शानदार देश है और मोदी एक “शानदार इंसान” हैं. उन्होंने ट्रंप के हवाले से आगे कहा कि वह मोदी और भारत को अपना “सच्चा दोस्त” मानते हैं और मोदी उन पहले विश्व नेताओं में से एक हैं जिनसे उन्होंने चुनाव जीतने के बाद बात की.

राहुल गांधी ने किया ट्वीट

कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने ट्रंप को सफलता की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने एक्स पर कहा, "आपकी जीत पर बधाई, डोनाल्ड ट्रंप. अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर आपके दूसरे कार्यकाल में सफलता की कामना करता हूं, कमला हैरिस को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं,"

Trending news