Dehradun Car Accident Update: देहरादून में कार एक्सीडेंट में 6 लोगों की मौत हुई और एक की हालत गंभीर है. इस मामले में अब पीड़ित के पिता का बयान आया है.
Trending Photos
Dehradun Car Accident Update: देहारदून में कार भयानक कार एक्सीडेंट मामले में बचने वाले शख्स के पिता का बयान आया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लोगों से गुजारिश की है कि वह किसी तरह की कोई भी अफवाह न फैलाएं. इसके साथ ही उन्होंने मरने वाले 6 लोगों के प्रति सहनुभूति दिखाने की गुजारिश की है.
इंडिया टुडे से बात करते हुए सिद्धेश के पिता विपिन अग्रवाल ने लोगों से गुजारिश की है कि वे दुर्घटना के बारे में आधी-अधूरी बातों पर यकीन न करें. सार्वजनिक अपील में विपिन ने कहा, "जनता को दुर्घटना की वजहों के बारे में अर्धसत्य और अपुष्ट अफवाहें फैलाने से बचना चाहिए."
पीड़ित के पिता ने कहा,"हमने छह बच्चों को खो दिया है. इन छह बच्चों के परिवार इतने गहरे संकट में हैं कि हम इससे उबर नहीं पा रहे हैं. एक बच्चा अभी आईसीयू में है और उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है." उन्होंने कहा, "जांच पहले से ही चल रही है और सच्चाई सामने आ जाएगी. कृपया इन अफवाहों पर विश्वास न करें,"
कई दावों के बीच कि दुर्घटना से पहले समूह पार्टी कर रहा था और कथित तौर पर नशे में थे. हालांकि कोई मेडिकल रिपोर्ट सामने नहीं आई है जिसमें शराब की पुष्टि हुई हो. सिद्धेश के पिता की यह अपील ऐसे समय में आई है जब देहरादून दुर्घटना के संबंध में कई तरह की थ्योरीज की बातें चल रही हैं, जिनमें शराब पीने और बीएमडब्ल्यू कार के साथ सड़क पर रेस लगाने का आरोप लगाया गया है.
दुर्घटना के बारे में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक दावे से पता चलता है कि युवा कार में सवार होने से पहले पार्टी कर रहे थे और शराब पी रहे थे, जो बाद में एक कंटेनर से टकरा गई, जिसकी वजह से सात यात्रियों में से छह की मौत हो गई. इस दावे का समर्थन एक वीडियो के जरिए किया गया था जिसमें लोगों के एक ग्रुप को पार्टी करते हुए दिखाया गया था, लेकिन पुलिस ने पुष्टि नहीं की है कि वीडियो में पीड़ित दिखाई दे रहे हैं या नहीं.
इसके साथ ही कोई भी अधिकारी पुष्टि नहीं हुई है जिसमें शराब पीने का दावा किया गया हो. एक और दावा यह था कि टोयोटा इनोवा कार मार्ग पर एक बीएमडब्ल्यू कार के साथ "स्ट्रीट रेस" में थी. सीसीटीवी के मुताबिक एन्नोवा काफी तेज स्पीड में चल रही थी.