Kerala News: सीएम पिनाराई विजयन दावा करते हुए कहा कि केरल "धर्मनिरपेक्षता और सांप्रदायिक सद्भाव का गढ़ है." उन्होंने बीजेपी नेता नितेश राणे द्वारा दक्षिणी राज्य को 'मिनी-पाकिस्तान' वाले बयान पर कहा कि यह निंदनीय है. सीएम ने महाराष्ट्र के मंत्री की बयानबाजी को "केरल के खिलाफ संघ परिवार द्वारा चलाए गए नफरत अभियान" का हिस्सा बताया.
Trending Photos
तिरुवनंतपुरम: केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने मंगलवार, 31 दिसंबर को भाजपा विधायक नितेश राणे द्वारा दक्षिणी राज्य को 'मिनी-पाकिस्तान' कहने पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने महाराष्ट्र के मंत्री राणे के बयान की निंदा करते हुए 'बहुत दुर्भावनापूर्ण' है. सीएम विजयन ने मंत्री की बयानबाजी को "केरल के खिलाफ संघ परिवार द्वारा चलाए गए नफरत अभियान" का हिस्सा बताया.
सीएम पिनाराई विजयन X पर एक पोस्ट में कहा कि केरल "धर्मनिरपेक्षता और सांप्रदायिक सद्भाव का गढ़ है." उन्होंने अपने बयान में कहा, "हम केरल पर इस वीभत्स हमले की कड़ी निंदा करते हैं और सभी लोकतांत्रिक और धर्मनिरपेक्ष ताकतों से संघ परिवार के घृणित प्रचार के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान करते हैं."
The derogatory remark by Maharashtra Fisheries and Ports Minister @NiteshNRane, labelling Kerala as ‘mini-Pakistan’, is deeply malicious & utterly condemnable. Such rhetoric reflects the hate campaigns orchestrated by the Sangh Parivar against Kerala, a bastion of secularism &…
— Pinarayi Vijayan (@pinarayivijayan) December 31, 2024
राणे का क्या है विवादित बयान?
अपने विवादित बयानों को लेकर हमेश चर्चा में रहने वाले बीजेपी नेता नितेश राणे का यह बयान एक सार्वजनिक कार्यक्रम दिया था, जहां उन्होंने कहा था कि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा और राहुल गांधी ने केरल की वायनाड की लोकसभा सीट 'मिनी पाकिस्तान' होने की वजह से जीती.
Minister in the Maharashtra government and BJP leader @NiteshNRane has referred to Kerala as “Mini Pakistan” simply because Wayanad voted for LoP @RahulGandhi Ji and Smt. @priyankagandhi Ji.
Does the BJP have no shame left! This is an outright insult to the people of Kerala.… pic.twitter.com/j9rfqIOIzh
— Dr. Shama Mohamed (@drshamamohd) December 30, 2024
इतना ही उन्होंने बाद में एक और बयान दिया. बीजेपी एमएलए ने कहा, "केरल पूरी तरह से भारत का हिस्सा है. हालांकि, हिंदुओं की घटती आबादी एक ऐसी चीज़ है जिसके बारे में सभी को चिंता करनी चाहिए. हिंदुओं का मुस्लिम और ईसाई में धर्म परिवर्तन वहां रोजमर्रा की बात बन गई है."
विपक्षी पार्टियों ने की नितेश राणे से इस्तीफे की मांग
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा सांसद नारायण राणे के बेटे नितेश राणे को अपने बयान पर भारी आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है. नितेश राणे के बयान की केरल में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों पार्टियों के नेताओं ने निंदा की. अपोजिशन के के साबिक लीडर रमेश चेन्निथला ने भाजपा विधायक के इस्तीफे की मांग की और कहा कि उन्हें "महाराष्ट्र में फडणवीस मंत्रालय से तुरंत बाहर निकाल दिया जाना चाहिए." बता दें कि, नवगठित देवेंद्र फडणवीस की अगुआई वाली महाराष्ट्र सरकार में नितेश राणे के पास मत्स्य पालन और बंदरगाह डिपार्टमेंट है.