महाकुंभ में सनातनी मुस्लिम की एंट्री, आरिफ मोहम्मद खान पहुंचे परमार्थ निकेतन शिविर
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2635344

महाकुंभ में सनातनी मुस्लिम की एंट्री, आरिफ मोहम्मद खान पहुंचे परमार्थ निकेतन शिविर

Arif Mohammad Khan Reached Maha Kumbh: महाकुंभ में मुसलमानों के प्रवेश पर प्रतिबंध सरकार की ओर से नहीं लगाया गया है. यह प्रतिबंध देश के साधु-संतों ने लगाया है. महाकुंभ के आयोजन से पहले ही साधु-संत इस मेले में मुसलमानों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे थे. इस बीच बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान महाकुंभ पहुंचे हैं.

महाकुंभ में सनातनी मुस्लिम की एंट्री, आरिफ मोहम्मद खान पहुंचे परमार्थ निकेतन शिविर

Arif Mohammad Khan Reached Maha Kumbh: बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान 6 फरवरी को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में पहुंचे, जहां उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने उनका स्वागत किया. आरिफ मोहम्मद खान के महाकुंभ में आगमन को लेकर सरकार की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है. 

सरकारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, राज्यपाल परमार्थ निकेतन शिविर पहुंचे, जहां उन्होंने स्वामी चिदानंद सरस्वती से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया. इस अवसर पर दोनों के बीच आध्यात्मिक चिंतन, भारतीय संस्कृति, गंगा संरक्षण और वैश्विक शांति के विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई. 

मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने राज्यपाल को महाकुंभ के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे व्यापक प्रबंधों से अवगत कराया. उन्होंने श्रद्धालुओं की सुरक्षा, परिवहन, स्वास्थ्य सेवाओं और आध्यात्मिक आयोजनों के सुचारू संचालन के बारे में विस्तृत जानकारी दी. 

राज्यपाल ने सरकार की तारीफ
राज्यपाल ने महाकुंभ की अलौकिक अनुभूति को अविस्मरणीय बताते हुए आयोजन की भव्यता और राज्य सरकार की व्यवस्थाओं की सराहना की. राज्यपाल ने महाकुंभ को भारत की आध्यात्मिक विरासत का गौरव बताते हुए कहा कि यह आयोजन संपूर्ण विश्व को शांति, एकता और सेवा का संदेश देता है.

सनातनी मुसलमानों को मेले में है स्वागत
गौरतलब है कि महाकुंभ में मुसलमानों के प्रवेश पर प्रतिबंध सरकार की ओर से नहीं लगाया गया है. यह प्रतिबंध देश के साधु-संतों ने लगाया है. महाकुंभ के आयोजन से पहले ही साधु-संत इस मेले में मुसलमानों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे थे. हालांकि, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि अगर कोई सनातन को मानता है और सनातन का सम्मान करता है तो उसका इस मेले में स्वागत है. इस ऐलान के कुछ दिन बाद ही बिहार के राज्यपाल ने ऐलान किया था वह महाकुंभ जाएंगे और वहां तीन दीन बिताएंगे.

Trending news