हमास-हिजबुल्लाह के साथ जंग के बीच नेतन्याहू के साथ हादसा; घर के पास फटा बम
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2517962

हमास-हिजबुल्लाह के साथ जंग के बीच नेतन्याहू के साथ हादसा; घर के पास फटा बम

Bomb Blast Near Netanyahu House: हमास और हिजबुल्लाह के साथ जारी संघर्ष के दरमियान इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ बड़ा हादसा पेश आया है. उनके घर के बाहर एक बम फट गया. जिस वक्त बम फटा वह घर पर नहीं थे.

हमास-हिजबुल्लाह के साथ जंग के बीच नेतन्याहू के साथ हादसा; घर के पास फटा बम

Bomb Blast Near Netanyahu House: टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार की सुबह इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के निजी आवास पर दो बम दागे गए. इजरायल पुलिस की तरफ से जारी एक बयान में हमले हमले के बारे में जानकारी दी गई. सूचना मिलि है कि हमलों के वक्त न तो नेतन्याहू और न ही उनका परिवार निवास पर मौजूद था. पुलिस के मुताबिक, बम घर के आंगन में गिरे. पुलिस ने बताया, "जनरल सिक्योरिटी सर्विस और इजरायल पुलिस की तरफ से संयुक्त जांच शुरू की गई है. यह एक गंभीर घटना है. जरूरी जांच कार्रवाई की जाएगी."

ईरान के सहयोगी दे रहे धमकी
घटना का विवरण इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल कैट्ज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी साझा किया. रक्षा मंत्री ने इजरायली खुफिया एजेंसी शिन बेट और इजरायल पुलिस को मामले की तुरंत जांच करने और जरूरी कदम उठाने का आह्वान किया. कैट्ज़ ने कहा, "प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू के घर पर हल्के बम दागना सभी लाल रेखाओं को पार करना है." उन्होंने यह भी कहा, "इजराइल के प्रधानमंत्री को ईरान और उसके समर्थकों द्वारा धमकी दी जा रही है. ये लोग उनकी हत्या करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्हें घर से भी ऐसी ही धमकियां नहीं मिलनी चाहिए."

यह भी पढ़ें: Israel के पीएम नेतन्याहू ने क्यों किया अपने डिफेंस डिसमिस? जानें मामला

राष्ट्रपति का बयान
इजराइल के राष्ट्रपति, इसहाक हर्ज़ोग ने इस कार्रवाई की निंदा की. एक्स पर एक पोस्ट में, उन्होंने बताया कि शिन बेट इस मामले को अत्यंत तत्परता से संभाल रहा है. "मैंने अब शिन बेट के प्रमुख से बात की है और इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों की जल्द से जल्द जांच करने और उनसे निपटने की तत्काल आवश्यकता व्यक्त की है. शिन बेट के प्रमुख ने इस बात पर जोर दिया कि यह एक खतरनाक कदम है और उन्होंने कहा कि शिन बेट और पुलिस की तरफ से जांच अत्यंत गंभीरता से की जा रही है." इस घटना पर इजराइल के शीर्ष नेताओं से लेकर अन्य नेताओं ने भी दुख व्यक्त किया.

सरकार को उखाड़ना है मकसद
टाइम्स ऑफ इज़राइल के अनुसार, देश के न्याय मंत्री यारिव लेविन ने कहा कि कैसरिया में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के निजी आवास पर आग की लपटें दागना "हिंसक और अराजकतावादी कार्रवाइयों की श्रृंखला में नवीनतम कड़ी है, जिसका उद्देश्य प्रधानमंत्री की हत्या करना और हिंसक तख्तापलट के माध्यम से निर्वाचित सरकार को उखाड़ फेंकना है."

Trending news