Lucknow में चेन स्नैचर लुकमान का एनकाउंटर, अस्पताल में भर्ती
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2653342

Lucknow में चेन स्नैचर लुकमान का एनकाउंटर, अस्पताल में भर्ती

Lucknow Encounter: लखनऊ में पुलिस ने लुकमान नाम के बदमाश क एनकाउंट किया है. आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूरी खबर पढ़ें.

Lucknow में चेन स्नैचर लुकमान का एनकाउंटर, अस्पताल में भर्ती

Lucknow Encounter: पीजीआई इलाके में पुलिस ने बदमाश लुकमान का इनकाउंटर किया है. लुकमान चेन लूटने का काम करता था. उसने पांच फरवरी और 10 फरवरी को चैन लूटने का काम किया था. देर रात उसकी पुलिस से मुठभेड़ हो गई, जिसमें उसके पैर पर गोली लगी है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी सिधौली का रहने वाला है.

पुलिस ने क्या कहा?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एडीसीपी पूर्वी पंकज सिंह ने जानकारी दी कि वृंदावन सेक्टर-16 निवासी ऋचा शुक्ला पांच फरवरी को डिफेंस एक्सपो मैदान में टहल रही थीं. तभी बाइक सवार उनकी चेन लूट कर ले गए. पुलिस ने केस दर्ज किया और सीसीटीवी की मदद से लुटेरों की तलाश में जुट गई

लुटेरे सनी की गिरफ्तारी से खुला राज

बुधवार को पुलिस ने वारदात में शामिल लुटेरे सनी को गिरफ्तार किया था, जो सिधौली का रहने वाला है. पूछताछ में उसने बताया कि वारदात में लुकमान नाम का शख्स भी शामिल था. बुधवार रात पुलिस को जानकारी मिली की वृंदावन सेक्टर-14 के पास एक बाइक सवार लुटेरा खड़ा है. रिपोर्ट के मुताबिक जब पुलिस वहां पहुंची तो लुकमान वहां से भागने लगा.

पुलिस पर की फायरिंग

पुलिस ने लुकमान को रोकने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में लुकमान के बाएं पैर में गोली लगी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सनी और लुकमान के पास से एक बाइक, तमंचा और लूटी हुई चेन बरामद हुई है.

लुकमान ने क्या कहा?

रिपोर्ट के मुताबिक लुकमान ने इस बात कबूल किया है कि उसने 10 फरवरी को लखीमपुर खीरी के मैगलगंज इलाके में लूट की थी और एक महिला की चेन को छीना था. फिलहाल लुकमान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Trending news