Israel fired in Lebanon: लेबनान में सीजफायर समझौता लागू है. इसके बावजूद इजराइल लगातार वहां के लोगों को निशाना बना रहा है. इस बीच इजराइल ने अपने गांव लौट रहे लोगों पर भारी गोलीबारी की है.
Trending Photos
Israel fired in Lebanon: इजरायली सेना ने दक्षिणी लेबनान के हौला गांव में लौट रहे निवासियों पर गोलीबारी की. गोली लगने से एक महिला की मौत हो गई और कई दूसरे घायल हो गए. लेबनान के अधिकारी ने यह जानकारी दी है.
न्यूज एजेंसी सिन्हुआ ने लेबनान की आधिकारिक राष्ट्रीय समाचार एजेंसी के हवाले से बताया कि इस घटना के दौरान इजरायली सेना ने तीन नागरिकों का अपहरण भी किया. इससे पहले, हौला के निवासी लेबनानी सेना की चौकी और इजरायली सैनिकों द्वारा लगाए गए बैरियर को पार करके अपने गांव लौट आए.
कब लागू हुआ था लेबनान में सीजफायर
लेबनानी सेना कमान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक बयान में कहा कि नागरिकों को दक्षिणी क्षेत्रों से बचना चाहिए, जहां सेना की तैनाती पूरी नहीं हुई है और तैनात सैन्य इकाइयों के निर्देशों का पालन करना चाहिए. हिजबुल्लाह और इजरायली सेना के बीच युद्ध विराम समझौता 27 नवंबर 2024 से प्रभावी हो गया है, जिससे गाजा पट्टी में संघर्ष के कारण एक वर्ष से अधिक समय से चल रही झड़पें रुक गई हैं.
लेबनान से अभी तक नहीं हटी इजरायली सेना
सीजफायर समझौते के मुताबिक, इजरायली सेना को 60 दिनों के भीतर लेबनानी क्षेत्र से हट जाना होगा, जबकि लेबनानी सेना सीमा पर और दक्षिण में नियंत्रण संभालेगी, और यह सुनिश्चित करेगी कि लिटानी नदी के दक्षिण में हथियारों या सशस्त्र समूहों की उपस्थिति न हो.
सीजफायर के बावजूद हो रहे हैं हमले
27 जनवरी को लेबनान की तत्कालीन कार्यवाहक सरकार ने इजरायली सेना की पूर्ण वापसी न होने के कारण 60-दिवसीय युद्ध विराम की समाप्ति के बाद युद्ध विराम समझौते को 18 फरवरी तक बढ़ाने की घोषणा की थी. युद्ध विराम के बावजूद, इजरायली सेना ने सुरक्षा खतरों का हवाला देते हुए लेबनान में हमले जारी रखे हैं. वहीं, लेबनान और सीरिया में तनाव की स्थिति है.