Pakistan News: पाकिस्तानियों के अलावा, अफगान नागरिक भी बलूचिस्तान के रास्ते बेहतर भविष्य की तलाश में यूरोपीय देशों में जाने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि, ईरान में बड़ी संख्या में ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
Trending Photos
Pakistan News: साल 2024 में ईरान में 10,000 से ज्यादा पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए सभी लोग अवैध रूप से विदेश जाना चाहते थे. पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी (FIA) ने इसकी तस्दीक की है. FIA के अधिकारियों के मुताबिक, इस साल यानी 2024 में 15 दिसंबर तक ईरान में 10, 454 पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. ये लोग बलूचिस्तान के अनजाने रास्तों से ईरान में दाखिल हुए थे.
पाकिस्तानी अधिकारियों का कहना है कि ईरानी अधिकारियों ने इन लोगों को अलग-अलग समय पर गिरफ्तार किया और चगाई जिले के सीमावर्ती शहर तफ्तान में पाकिस्तान को सौंप दिया. पाकिस्तानियों के अलावा, अफगान नागरिक भी बलूचिस्तान के रास्ते बेहतर भविष्य की तलाश में यूरोपीय देशों में जाने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि, ईरान में बड़ी संख्या में ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
5 साल में 62 हजार लोग गिरफ्तार
एफआईए अधिकारियों के मुताबिक, साल 2024 में ईरान में गिरफ्तारियों की दर साल 2023 की तुलना में ज्यादा थी. साल 2023 में ईरान में गिरफ्तार किए गए पाकिस्तानी नागरिकों की संख्या 8 हजार 272 थी. साल 2020 से 2024 तक के पांच सालों के दौरान पाकिस्तान से ईरान में अवैध रूप से दाखिल करने के इल्जाम में 62,000 से ज्यादा पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया.
ज्यादातर पंजाब प्रात के लोग हुए गिरफ्तार
ईरान में गिरफ्तार किए गए ज्यादातर पाकिस्तानी नागरिक पंजाब प्रांत से हैं. बलूचिस्तान के 5 जिले ईरान की सीमा से सटे हैं, जिनमें वाशिक, पंजगुर, चगाई, केच और ग्वादर शामिल हैं. वहीं, पाकिस्तान के अलग-अलग इलाकों के अलावा अफगानिस्तान से भी लोग इन जिलों में पहुंचते हैं, जहां से मानव तस्कर उन्हें ईरान और वहां से तुर्की के रास्ते ग्रीस ले जाते हैं.
कई लोगों की चली जाती है जान
सरकारी अधिकारियों के मुताबिक, पहले बड़ी संख्या में लोग केच और ग्वादर के रास्ते ईरान में दाखिल होते थे, लेकिन वहां चरमपंथी हमलों के चलते अब ज्यादातर लोग चगाई और वाशक के रास्ते ईरान में दाखिल होते हैं. इस कोशिश के दौरान जहां बड़ी संख्या में लोगों को गिरफ्तार किया जाता है, वहीं रास्ते की मुश्किलों के चलते कई लोगों की जान भी चली जाती है.