Gaza Ceasefire: नहीं होगी फिर से जंग, हमास बंधकों को रिहा करने के लिए हुआ राजी?
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2645454

Gaza Ceasefire: नहीं होगी फिर से जंग, हमास बंधकों को रिहा करने के लिए हुआ राजी?

Gaza Ceasefire: गाजा में सीजफायर बने रहने की उम्मीद फिर से जागी है. हमास बंधकों को रिहा करने के लिए राजी हो गया है. इस शनिवार वो तीन बंधकों को रिहा कर सकता है.

Gaza Ceasefire: नहीं होगी फिर से जंग, हमास बंधकों को रिहा करने के लिए हुआ राजी?

Gaza Ceasefire: हमास ने कहा है कि वह इजरायल के साथ गाजा सीजफायर समझौते को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और निर्धारित वक्त पर बंधकों को रिहा करना जारी रखेगा. हमास के इस बयान से उम्मीद जगी है कि शायद फिर से जंग का आगाज न हो.

हमास इजराइली बंधकों को करेगा रिहा

हमास को इस शनिवार को बंधकों को रिहा करना है. काहिरा में बातचीत के बाद, फिलिस्तीनी सशस्त्र समूह ने कहा कि मिस्र और कतर के मीडिएटर्स ने पुष्टि की है कि वे "बाधाओं को दूर करेंगे". मिस्र और कतर की रिपोर्टों में यह भी कहा गया है कि मतभेदों को पाट दिया गया है.

इजराइली सरकार ने क्या कहा?

इजराइली सरकार ने रिपोर्ट्स पर कोई बयान नहीं दिया है. हालांकि सरकार का कहना है कि अगर हमास तीन जिंदा होस्टेजेस को रिहा नहीं करता है तो शनिवार को सीजफायर खत्म हो जाएगा. इजरायल के प्रधानमंत्री ने मंगलवार को भी इसी तरह की चेतावनी दी थी, जब हमास ने कहा था कि वह इजरायली उल्लंघनों के कारण रिहाई को स्थगित कर रहा है.

ट्रंप के बयान के बाद फैला रायता

दरअसल, ट्रंप ने हाल ही में बयान दिया था कि वह गाजा को खाली कर देंगे और वहां रहने वाले फिलिस्तीनियों को मिस्र और जॉर्डन में शिफ्ट करेंगे. उनके इस बयान की इंटरनेशनल लेवल पर काफी तनकीद हुई थी. वहीं हमास ने कहा था कि अगर ऐसा ही रहा तो वह बंधकों को आगे रिहा नहीं करेगा. इसके बाद ट्रंप ने हमास को धमकी दी थी कि अगर वह बंधको को रिहा नहीं करता है तो तबाही होगी.

नेतन्याहू और ट्रंप ने मिलाए हाथ

इजराइल के साथ डोनाल्ड ट्रंप ने भी हमास को धमकी दी थी कि अगर वह बंधकों को रिहा नहीं करता है तो सीजफायर डील खत्म हो जाएगी और गाजा में तबाही होगी. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा था कि वह ट्रम्प की मांग का स्वागत करते हैं और चेतावनी दी: "यदि हमास शनिवार दोपहर [10:00 GMT] तक हमारे बंधकों को वापस नहीं करता है, तो युद्धविराम समाप्त हो जाएगा और [इजरायली सेना] हमास की अंतिम हार तक तीव्र लड़ाई जारी रखेगी."

बता दें, यह पहले फेज का सीजफायर है और इसमें 5 बार बंधकों की अदला बदली की जा चुकी है. गाजा में 48 हजार से ज्यादा लोगों की जान जाने के बाद यह सीजफायर किया गया था. हालांकि, इसके बावजूद भी इजराइली सेना कई छुटमुट हमले करती आ रही है.

Trending news