मुस्लिम देश इंडोनेशिया में मालुकु तट पर नाव में लगी आग; 5 लोगों की मौत
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2470718

मुस्लिम देश इंडोनेशिया में मालुकु तट पर नाव में लगी आग; 5 लोगों की मौत

Indonesia Boat Accident: दुनिया में सबसे ज्यादा आबादी वाले देश इंडोनेशिय के मालुकु तट पर एक नाम में आग लगने से 5 लोगों की मौत हो गई है. बताया जाता है कि मरने वाले लोगों की तादाद में और इजाफा हो सकता है.

मुस्लिम देश इंडोनेशिया में मालुकु तट पर नाव में लगी आग; 5 लोगों की मौत

Indonesia Boat Accident: सबसे ज्यादा आबादी वाले देश इंडोनेशिया के उत्तरी मालुकु प्रांत के तट पर एक स्पीड बोट में आग लग गई. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. हादसे में कुछ और लोगों के मारे जाने की भी आशंका है. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, स्थानीय आपदा प्रबंधन और न्यूनीकरण एजेंसी के सीनियर अफसर अब्दुल मुईस उमा टेरनाटे ने बताया कि दुर्घटना स्थानीय वक्त के मुताबिक दोपहर 14.05 बजे हुई, जब गवर्नर पद के उम्मीदवार बेनी लाओस और उनके समर्थकों से भरी नाव तालीबू इलाके के एक समुद्री बंदरगाह पर थी और अभियान के लिए यात्रा जारी रखने से पहले ईंधन भरा जा रहा था.

नाम में लगी आग
अब्दुल मुईस उमा टेरनाटे ने शिन्हुआ को बताया कि हादसे में पांच लोग मारे गए हैं, नौ अन्य जख्मी हो गए हैं और कुछ लोग नाव में फंसे हुए हैं. वीडियो फुटेज में देखा जा सकता है कि कि आग ने पूरी नाव को अपनी चपेट में ले लिया था, जो लोग नाव के अंदर रह गए थे, वह मर गए होंगे. अधिकारी नाव में मौजूद लोगों की सटीक संख्या नहीं बता पाए हैं. प्रांतीय आपदा प्रबंधन एवं न्यूनीकरण एजेंसी की लॉजिस्टिक इकाई के प्रमुख युसरी अब्दुल कासिम ने बताया कि आग लगने से ठीक पहले एक विस्फोट हुआ था. उन्होंने आगे कहा कि सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है. 

यह भी पढ़ें: पैसे की तंगी और कमाई की लालच में इस मुस्लिम देश की लड़कियां कर रही 'अस्थाई निकाह'

राजधानी पानी में डूबी
ख्याल रहे कि इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता का ज्यादातर हिस्सा पानी में डूब रहा है. इसलिए ये देश अपनी राजधानी दूसरी जगह बना रहा है. जकार्ता अपनी राजधानी बोर्निया द्वीप में बना रहा है. यह 2000 किलोमीटर की दूरी पर है. इंडोनेशिया की नई राजधानी "नुसंतारा" है. इंडोनेशिया की संसद ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. पहली बार 2019 में राष्ट्रपित जोको विडोडो ने इसका जिक्र किया था. बताया जाता है कि जकार्ता साल 2050 तक पूरी तरह से डूब जाएगा इसलिए इंडोनेशिया अपनी राजधानी दूसरी जगह बना रहा है.

Trending news