Azamgarh News: पुलिस ने उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया है जिसने कुरान की छेड़छाड़ की गई तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की. पुलिस ने कहा कि उसकी जांच होगी और उसके इरादों का पता लगाया जाएगा.
Trending Photos
Azamgarh News: उत्तर प्रदेश के जिला आजमगढ़ की पुलिस ने गुरुवार, 16 जनवरी को एक शख्स को सोशल मीडिया पर पवित्र कुरान की छेड़छाड़ की गई तस्वीरें अपलोड करने के इल्जाम में गिरफ्तार किया है. शख्स ने मुस्लिम बिरादरी के खिलाफ भड़काऊ कैप्शन भी दिया था.
फेसबुक पर शेयर की विवादित तस्वीर
ये गिरफ्तारी तब हुई जब व्यक्ति ने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट अपलोड की, जिसमें एक मुस्लिम बच्चे की AI-जनरेटेड तस्वीर थी, जो अमामा (इस्लामिक पगड़ी) पहने हुए था, एक हाथ में कुरान और दूसरे हाथ में ग्रेनेड पकड़े हुए था. पोस्ट के साथ एक अपमानजनक कैप्शन भी था, जिससे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आक्रोश फैल गया.
#Azamgarh #सरायमीर: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विशेष धर्म के अराध्य पर अभद्र टिप्पणी करने वाला आरोपी पुलिस हिरासत में लिया गया है। अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है।#UPPolice@adgzonevaranasi@digazamgarh @News18UP @112UttarPradesh pic.twitter.com/61JPzK87Ge
— AZAMGARH POLICE (@azamgarhpolice) January 16, 2025
लोगों ने की पुलिस कार्रवाई की मांग
अब डिलीट हो चुके फेसबुक अकाउंट परशुराम वंशज नाम से इस्तेमाल करने वाले शख्स ने अपनी फेसबुक टाइमलाइन पर मुसलमानों के खिलाफ नफरत भरे बयान और इस्लाम और पैगंबर के बारे में अपमानजनक सामग्री डाली थी. उसके मुस्लिम विरोधी पेज ने तुरंत सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान खींचा, जिन्होंने पुलिस को टैग किया और तत्काल कानूनी कार्रवाई की मांग की.
सलाखों के पीछे मुल्जिम
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और जांच शुरू की, जिसके बाद व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया. हिरासत में लेने के बाद, आज़मगढ़ पुलिस ने एक्स पर उसकी गिरफ़्तारी की खबर शेयर की, साथ ही उस फोटो को भी शेयर किया जिसमें आरोपी सलाखों के पीछे दिख रहा है. पुलिस ने आश्वासन दिया कि वे उसकी गतिविधियों और इरादों की सख्ती से जांच जारी रखेंगेय
पुलिस ने किया पोस्ट
पुलिस ने एक्स पर लिखा, "सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक खास मजहब के खिलाफ अपमानजनक बयानबाजी करने वाले मुल्जिम को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है. आगे की कार्यवाई जारी है."