Meerut Muslim Family Massacre: 9 जनवरी 2025 बृहस्पतिवार को शहर के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के सुहेल गार्डन में एक घर में शौहर-बीवी के शव चादर में लिपटे मिले थे. इस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है.
Trending Photos
Meerut Muslim Family Massacre: शहर की घनी आबादी वाली बस्ती सुहेल गार्डन में परिवार के पांच सदस्यों की हत्या के मामले में तीन नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस इनमें से दो नामजद मुल्जिमों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. यह जानकारी शुक्रवार को सुबह एक पुलिस अधिकारी ने दी.
SSP ने क्या कहा?
सीनियर पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) विपिन ताडा ने बताया कि थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र में तीन बच्चों समेत 5 लोगों की 9 जनवरी को हुई हत्या के मामले में मृत महिला के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर तीन नामजद और कुछ अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि इनमें से दो नामजद अभियुक्त और कुछ दूसरे संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. एक नामजद अभियुक्त फरार है, जिसकी गिरफ्तारी की कोशिश जारी है.
क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि 9 जनवरी 2025 बृहस्पतिवार को शहर के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के सुहेल गार्डन में एक घर में शौहर-बीवी के शव चादर में लिपटे मिले थे. उनकी तीन बेटियों को मारकर बोरी में भरा गया, फिर पलंग (बेड) के बॉक्स में छिपा दिया गया था. सभी के सिर पर गहरी चोट थी. गले पर भी धारदार हथियार के निशान मिले. घर के गेट पर बाहर से ताला लगा था.
मरने वालों की हुई पहचान
पुलिस ने मरने वालों की पहचान मोइन उर्फ मोइनुद्दीन (52), उनकी पत्नी आसमां (45) और उनकी तीन बेटियों अफ्शां (आठ साल), अजीजा (चार साल) और अदीबा (एक साल) के रूप में की. थाना लिसाड़ी गेट पुलिस के मुताबिक, देर रात आसमां के भाई शमीम ने तहरीर दी जिसमें आसमां की देवरानी नजराना और दो भाइयों को नामजद किया है. पुलिस ने तीन नामजद और दो अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है. इनमें दो नामजद आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.