UP News: ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के नेशनल प्रेसिडेंट मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने पीएम नरेंद्र मोदी के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कुंभ के मेले में आखिर ये कैसी एकजुटता है, जहां मुसलमानों की एंट्री बंद और मुस्लिमन दुकानदारों को अलग रखा गया है.
Trending Photos
UP News: कुंभ के मेले में आखिर ये कैसी एकजुटता? ये सवाल बरेली के मौलाना ने प्रधानमंत्री के उस बयान पर किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि कुंभ के मेले से पूरे देश में एकजुटता का संदेश जाता है. इसके बाद बरेली के मौलाना ने पीएम के इस बयान को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कुंभ के मेले में मुसलमान पर प्रतिबंध है और देश के पीएम एक जुटता की बात करते हैं.
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के नेशनल प्रेसिडेंट मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने पीएम नरेंद्र मोदी के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कुंभ के मेले में पोस्टर लगाए जा रहे हैं, ताकि मुसलमानों का कुंभ के मेले में एंट्री ना हो पाए.
इतना ही नहीं कुंभ में लगने वाली दुकानों पर भी मुसलमानों को अलग रखा गया है, ऐसे में प्रधानमंत्री किस एकजुट की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर सभी धर्म के लोग एकजुट होकर कुंभ को सफल बनाते हैं तो एकजुट का अच्छा मैसेज जाता.
पीएम का अच्छा संदेश: चौधरी इफ्राहिम
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बयान पर अलीगढ़ के धर्मगुरु चौधरी इफ्राहिम हुसैन ने कहा कि पीएम ने एक अच्छा संदेश दिया है. आज के जो हालात हैं, जो समाज में भेदभाव दिख रहा है उसे पर प्रधानमंत्री ने चिंता जाहिर की है. हमारा भारत पूरा एक है हमें गंगा यमुनी तहजीब को नहीं भूलना चाहिए. हमें आपसे प्रेम और सद्भाव से रहने की जरूरत है तमाम विवादों को खत्म करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने यह इशारा किया है.