Attack on Imam: झारखंड के धनबाद की एक मस्जिद में एक शख्स ने मस्जिद के इमाम पर हमला कर दिया है. हमले में इमाम बाल-बाल पच गए हैं. हमले में इमाम की उंगली कट गई है. उन्हें जख्मी हालत में अस्पताल में एडमिट कराया गया है.
Trending Photos
Attack on Imam: झारखंड के धनबाद शहर में मौजूद वासेपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक शख्स ने मस्जिद में घुसकर इमाम पर हमला कर दिया है. हमले में इमाम बाल-बाल बच गए. ये हादसा आरा मोड़ बायपास रोड के पास मौजूद मस्जिद में पेश आया. मस्जिद का नाम फैजाने मदीना है. हमले में जख्मी हुए इमाम का नाम इमाम जहांगीर नोमानी है. शख्स ने इमाम पर चाकू से हमला कर दिया. जिसमें मस्जिद के इमाम बाल-बाल बच गए.
मस्जिद में घुसकर इमाम पर हमला
चाकू के हमले से जब इमाम ने बचने की कोशिश की, तो वह जख्मी हो गए हैं. उनकी उंगली कट गई है. स्थानीय लोगों की मदद से हमला करने आए युवक को पकड़ लिया गया. इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और मुल्जिम को छुड़ा कर अपने साथ ले गई. घटना से लोगों में भारी गुस्सा है. इलाके में तनाव है. आकोशित लोगों ने पुलिस से मुल्जिम शख्स को छुड़ाने की कोशिश की. लोगों ने मांग की कि मुल्जिम शख्स को उनके हवाले कर दिया जाए. इसके बाद लोगों ने पुलिस की गाड़ी को घेर लिया और विरोध प्रदर्शन किया. लेकिन पुलिस ने शख्स का बचाव करते हुए उसे अपने साथ ले गई. इस तरह से एक दूसरा बड़ा हादसा होने से बच गया.
यह भी पढ़ें: झारखंड में कितने बने मुसलमान विधायक, इरफान अंसारी ने हेमंत सोरेन की भाभी को दी करारी शिकस्त
क्या बोले इमाम?
वहीं, चाकूबाजी में जख्मी फैजाने मदीना मस्जिद के इमाम जहांगीर नोमानी ने कहा कि "हर रोज की तरह आज भी मस्जिद में थे. इसी दौरान एक युवक आया और पीछे से मेरे हाथ को पकड़ा. पहले मैंने सोचा कि कोई मजाक कर रहा है. देखा कि युवक के हाथ में चाकू है. उसने चाकू से हमला करना चाहा. मैंने शोर मचाया और हमला करने आए शख्स के हाथ से चाकू छीन कर फेंक दिया और शोर मचाने लगा. इसी दौरान लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और मुल्जिम शख्स को पकड़ लिया. पुलिस मौके पर आकर हमलावर को अपने साथ ले गई." फिलहाल, इमाम की हालत ठीक है. अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.