Mahakumbh और देवी-देवताओं का अपमान, मुसलमान पत्रकार गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2612207

Mahakumbh और देवी-देवताओं का अपमान, मुसलमान पत्रकार गिरफ्तार

UP News: उत्तर प्रदेश के एक पत्रकार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि इस शख्स ने हिंदू देवी देवताओं का अपमान किया और साथ ही महाकुंभ पर भी टिप्पणी की.

Mahakumbh और देवी-देवताओं का अपमान, मुसलमान पत्रकार गिरफ्तार

Mahakumbh News: उत्तर प्रदेश पुलिस ने सोशल मीडिया पर महाकुम्भ और हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में एक पत्रकार समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बुधवार को बताया कि इस घटना से हिंदू समुदाय के कुछ सदस्यों में गुस्सा था, जिसके बाद मंगलवार शाम को दोनों को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस ने क्या कहा?

पुलिस ने सोशल मीडिया पर निगरानी बढ़ा दी है. कोतवाली नगर प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया, "कामरान अल्वी ने महाकुम्भ के संबंध में अपमानजनक टिप्पणी करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

धारा 299 के तहत मामला दर्ज

पुलिस ने आगे कहा कि वीडियो से कई लोगों की भावना आहत हुई थी और उच्च अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया है. त्रिपाठी ने कहा,"आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया और धार्मिक चिह्न का अपमान करने के लिए भारतीय न्याय संहिता की धारा 299 (जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण किया गया कृत्य, किसी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से उनके धर्म या धार्मिक भावनाओं का अपमान करना) के तहत मामला दर्ज किया है.

सोशल मीडिया पर 9 हजार फॉलोअर्स

खुद को पत्रकार बताने वाले अल्वी के सोशल मीडिया मंच ‘फेसबुक’ पर नौ हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं और वह एक समाचार पोर्टल भी चलाता है. पुलिस ने कहा कि वे वीडियो के टेलीकास्ट में दूसरे लोगों तलाश कर रहा है.

दूसरा शख्स भी गिरफ्तार

वहीं दूसरे मामले में, थाना प्रभारी अमित प्रताप सिंह ने कहा, "जैदपुर के पास बोजा गांव के निवासी अभिषेक कुमार ने हिंदू-देवताओं और महाकुम्भ के बारे में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है."

Trending news