Arshad Killed his Family: यूपी के लखनऊ में हुए मास मर्डर पर अरशद के पिता मो. बदर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह अपने परिवार हुई ज्यादती और मोहल्ले वालों की करतूत के बारे में बता रहे हैं. देखें वीडियो
Trending Photos
Lucknow Mass Murder: यूपी की राजधानी लखनऊ में साल 2025 के पहले दिन ही एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक बेटे ने अपनी ही मां और चार बहनों को मौत के घाट उतार दिया. घटना को अंजाम देने के लिए अरशद ने अपनी मां और चारों बहनों को लखनऊ के एक होटल में ले गया. इसके बाद उसने सभी को खाने खिलाने के बाद दारू पिलाई. और फिर सभी का गला घोंट दिया. इस घटना में अरशद के पिता मो. बदर ने भी उसका साथ दिया था.
अरशद का बयान
इस घटना को अंजाम देने के बाद अरशद ने एक वीडियो भी जारी किया था, जिसमें वह अपनी मां और बहनों का मारने की वजह बता रहा है, अरशद ने कहा कि "इलाके के लोग उसकी मां और बहनों को काफी परेशान करते थे, और उनकी बहनों को गलत तरीके से छेड़ते थे. इसलिए मैंने ही अपने परिवार को खत्म करने का फैसला कर लिया और फिर सभी को मौत के घाट उतार दिया.
BRUTAL
5 हत्या करने वाले अरशद का वीडियो आया सामने,स्थानीय मुस्लिमों से तंग आकर यह कदम उठाया@Uppolice please take strict action against him . pic.twitter.com/Ddazj1CVMr
Anchal_05 (Modi Ka Parivaar) (@glaring_glow) January 1, 2025
पिता भी थे कत्ल में शामिल!
अरशद फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में है. पुलिस के मुताबिक अरशद अपने माता-पिता और चारों बहनों को घूमाने के बहाने लखनऊ लेकर आया था. ये लोग यूपी के आगरा के रहने वाले हैं. अरशद के मुताबिक इस हत्याकांड में उसके पिता मो. बदर ने भी उसका साथ दिया था. लेकिन हत्या के बाद से वह गायब है. पुलिस अरशद के पिता की तलाश में लगी हैं.
असमा और उसकी चार बेटियों को मारने वाले इस्लाम धर्म छोड़ना चाहते थे..
पांच हत्याओं के मामले में जो भाग गया.. उस बदर का एक पुराना वीडियो सामने आया है.. देखिए बदर यही है.. और जो मासूम मां-बेटियां मार डाली गईं, वो भी वीडियो में दिख रही हैं.. बदर अभी तक पुलिस की हिरासत में नहीं आया है… pic.twitter.com/BfHfZ9k2eVVivek K. Tripathi (@meevkt) January 1, 2025
पुराना वीडियो हुआ वायरल
हालांकि इस बीच अरशद के पिता मो. बदर का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह कह रहे हैं कि "मैं 17 सालों से यूपी के आगरा के इस्लामनगर में रह रहा हूं. कुछ लोग मेरे परिवार को काफी परेशान कर रहे हैं, जिससे मेरा पूरा परिवार काफी डरा हुआ है. मैंने इस बारे में कई बार पुलिस से शिकायत की, लेकिन किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया. पुलिस भी मोहल्ले वालों की बात पर आकर मारपीट की बात को समझौता कराने पर अड़ी रही. मोहल्ले वाले इसलिए गुस्से में थे क्योंकि उन्हें पता चल गया था कि हमलोग इस्लाम धर्म छोड़ना चाहते हैं.