Firozabad: मुस्लिम घर का ताला तोड़कर रखी मूर्तियां, मंदिर के दावे पर उठते कई सवाल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2590979

Firozabad: मुस्लिम घर का ताला तोड़कर रखी मूर्तियां, मंदिर के दावे पर उठते कई सवाल

Firozabad: फिरोजाबाद में एक मुस्लिम मकान का ताला तोड़कर वहां मूर्तियां रख दी गई हैं. हिंदू संगठनों का कहना है कि मकान के इस हिस्से में पहले मंदिर हुआ करता था. वहीं मुस्लिम समुदाय का कहना है कि उन्होने यह मकान 35 साल पहले खरीदा था

Firozabad: मुस्लिम घर का ताला तोड़कर रखी मूर्तियां, मंदिर के दावे पर उठते कई सवाल

Firozabad: मुस्लिम आबादी में मकान का ताला तोड़कर मूर्तियों को स्थापित किया गया है. यह मामला पुराना रसूलपुर का है. जहां हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने एक मकान का ताला तोड़ दिया और दावा किया कि यहां शिव मंदिर है.

मुस्लिम परिवार का है घर

यह जगह एक मुस्लिम घर का हिस्सा थी, जिसे शिव मंदिंर बताया जा रहा है. इसे 35 साल पहले एक मुस्लिम परिवार को बेचा गया था. लेकिन, अब हिंदू संगठनों ने वहां देवी-देवताओं की मूर्तियां स्थापित करने का फैसला किया है. रसूलपुर इलाके की गली नंबर आठ में मुहम्मद यासीन के घर पर शिव मंदिर होने का दावा किया जा रहा है ,जिसका आकार 100 वर्ग फीट बताया जाता है. 

अंदर मिली मूर्ति

बजरंग दल और सनातनी कट्टरपंथी हिंदू संगठन के कार्यकार्ताओं ने इस जगह का ताला तोड़ा. बताया गया कि मंदिर के अंदर, हनुमान की दोनों पैरों क मूर्ति दीवार से टिकी हुई थी और कुछ टाइलों को देवताओं की छवियों से सजाया गया था. यहां सफाई के बाद कर्मचारियों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया. बाद में शाम को इसे नए ताले से बंद कर दिया गया. 

35 साल पहले मुस्लिम परिवार ने खरीदा, तो कैसे हुआ 2020 में मंदिर तामीर?

इंकलाब अखबार के मुताबिक, इस दौरान स्थानीय लोगों की ओर से किसी ने इसका विरोध नहीं किया. वहां एक प्लेट लगी हुई थी, जिस पर लिखा था कि शिव मंदिर को तामीर 2020 में राम दयाल, लाला राम पंचम सिंह और कुछ दूसरे लोगों के जरिए किया गया था.

हिंदू संगठनों की मनमानी

सिटी मजिस्ट्रेट और रसूलपुर इंस्पेक्टर अनुज कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. बजरंग दल के मोहन बजरंगी ने बताया कि उन्होंने शुक्रवार को इंस्पेक्टर रसूलपुर और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को मंदिर का ताला खुलवाने के लिए ज्ञापन दिया था, लेकिन प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद हिंदू संगठनों ने खुद ही ताला तोड़कर मंदिर में मूर्तियां स्थापित करने का फैसला किया.

मुहम्मद यासीन ने क्या कहा?

मुहम्मद यासीन ने बताया कि उनके पिता मुहम्मद यामीन ने 35 साल पहले यह घर और दुकान खरीदी थी. मकान बेचने वाला परिवार रामगढ़ के सीलाई में शिफ्ट हो गए हैं 

किसी अनहोनी की आशंका को लेकर सोमवार को एसपी सिटी रविशंकर पार साद और टी मजिस्ट्रेट राजेंद्र कुमार के नेतृत्व में रसूलपुर थाने में हिंदू-मुस्लिम समुदाय के लोगों की मिलकर बैठक हुई. एसपी सिटी ने कहा कि देवी-देवताओं के मंदिरों पर किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए. फिरोजाबाद में शुरू से ही हिंदू-मुस्लिम भाईचारा बना हुआ है. आगे भी ऐसा ही रहेगा सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि अफवाहों पर ध्यान मत दें.

Trending news