Muslim NDA: बिहार सरकार मंत्री डॉ. संसोष कुमार सुमन इस बात से खुश हैं कि दिल्ली में भाजपा जीती है. उनका कहना है कि बिहार में भी मुसलमान NDA को वोट देंगे. उनके मुताबिक बिहार में RJD का सूपड़ा साफ होगा.
Trending Photos
Muslim NDA: दिल्ली विधानसभा के रिजल्ट आ चुके हैं. दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी ने 70 में 48 सीटों पर जीत दर्ज की है. तो वहीं आम आदमी पार्टी ने 22 सीटों पर जीत दर्ज की है. दिल्ली में भाजपा की जीत पर नेता अपना बयान दे रहे हैं. इसी कड़ी में बिहार सरकार में सूचना प्रोद्योगिकी मंत्री डॉ. संसोष कुमार सुमन नने कहा है कि "मुस्लिम मतदाता भी भाजपा और एनडीए के साथ आ गए हैं. जो लोगों को बरगलाने का काम करते थे, जाति-धर्म की बात करते थे, उनका हर तरह का मुद्दा फेल हो गया है."
बिहार में दिखेगा दिल्ली का असर
मंत्री ने आगे कहा कि दिल्ली का असर बिहार विधानसभा चुनाव में भी दिखेगा. उन्होंने कहा कि "बिहार में भी मुस्लिम मतदाता एनडीए के साथ खड़े हैं और यहां भी यही ट्रेंड होगा, जो दिल्ली में हो रहा है. आरजेडी का सूपड़ा साफ होगा."
यह भी पढ़ें : Delhi: कौन हैं मोहन सिंह बिष्ट, जिसने मुस्लिम बहुल सीट मुस्तफाबाद पर लहराया भगव झंडा
हम को क्यों नहीं मिला टिकट
उनसे सवाल किया गया कि दिल्ली में हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HUM) को टिकट क्यों नहीं दिया गया. इस पर उन्होंने कहा कि "हमारी तैयारी वहां (दिल्ली) उतनी माकूल नहीं थी. इसलिए हमने टिकट मांगने पर जोर नहीं दिया. हम इलेक्शन नहीं लड़ सके, इसका मलाल नहीं है. बिहार में हमारा गठबंधन मजबूत है. बिहार में हम चुनाव लड़ेंगे. दिल्ली के चुनाव से ये साफ हो गया कि जनता काम चाहती है. लोग जुमलेबाजी करते थे, जनता को लुभाने का काम करते थे, उनका फ्री में बांटना भी लोगों को पसंद नहीं आया."
सोशल मीडिया पर लिखी कविता
मंत्री संतोष कुमार सुमन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया. इसमें उन्होंने लिखा कि "भ्रष्टाचार के साथ माफिया और अपराधियों की जमात की जमानत जब्त कराएगी. विकास की चकाचौंध में लालटेन बुझ जाएगी. कौरवों की क्रूरता को बिहार वापस नहीं आने देगा. आएंगे तो पांडव ही. बिहार का सांच, एनडीए के हम पांच."