Syria: मस्जिद के पास खाना लेने गई थीं 4 औरतें; मची भगदड़, बदले में मिली मौत
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2596324

Syria: मस्जिद के पास खाना लेने गई थीं 4 औरतें; मची भगदड़, बदले में मिली मौत

Syria Stampede: सीरिया में एक मस्जिद के बाहर शुक्रवार को भगदड़ मच गई. इससे यहां 4 लोगों की मौत हो गई है. अभी यह नहीं पता चल पाया है कि ये भगदड़ क्यों मची थी. दमिश्क के गवर्नर ने हादसे की जांच करने के निर्देश दिए हैं.

Syria: मस्जिद के पास खाना लेने गई थीं 4 औरतें; मची भगदड़, बदले में मिली मौत

Syria Stampede: सीरिया की राजधानी दमिश्क में उमय्याद नाम की मस्जिद के बाहर शुक्रवार को भगदड़ मच गई. इसके नतीजे में 4 लोगों की मौत हो गई है. जिन चार लोगों की मौत हुई है वह सभी औरतें हैं. हादसे में 16 लोग जख्मी हुए हैं. इनमें से 5 बच्चे गंभीर हालत में हैं. बच्चों की हड्डियां टूट गई हैं. कुछ बच्चे बेहोशी की हालत में हैं. खबर है कि मस्जिद के बाहर फ्री में खाना बंट रहा था. ये सभी लोग मुफ्त खाना लेने पहुंचे थे. दमिश्क के गवर्नर मेहर मारवान के मुताबिक दमिश्क मस्जिद के बाहर हुई भगदड़ की वजहों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. प्रशासन ने इसकी जांच शुरू कर दी है.

गवर्नर ने दिए जांच के आदेश
गवर्नर ने कहा कि "हम जल्द से जल्द इस मामले के बारे में पता करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि इस तरह की घटना किसी भी सार्वजनिक स्थान पर दोबारा न हो." यह हादसा ऐसे वक्त हुआ है जब सीरिया में नई सरकार आने वाली है. यहां पिछले महीने 8 तारीख को तख्ता पलट हुआ था. तख्तापलट के बाद यहां के राष्ट्रपति बशर अल असद को देश छोड़कर भागना पड़ा था. सीरिया में तख्तापलट के बाद 13 साल का गृह युद्ध रुक गया और असद के खानदान का प्रशासन खत्म हो गया.

इस खबर को हम अपडेट कर रहे हैं.

Trending news