Gaza: दोबारा शुरू होगी जंग, या फिर गिरेगी नेतन्याहू सरकार? मंत्री की खुली धमकी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2610470

Gaza: दोबारा शुरू होगी जंग, या फिर गिरेगी नेतन्याहू सरकार? मंत्री की खुली धमकी

Gaza Ceasefire: इजराइल और हमास के बीच सीजफायर समझौता हो गया है. लेकिन, इसके बीत इजराइली मंत्री ने धमकी दी है कि अगर पहले फेज के बाद जंग शुरू नहीं होती है तो वह सरकार गिरा देंगे.

Gaza: दोबारा शुरू होगी जंग, या फिर गिरेगी नेतन्याहू सरकार? मंत्री की खुली धमकी

Gaza Ceasefire: इजराइल के दक्षिणपंथी वित्त मंत्री ने धमकी दी है कि अगर प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने छह हफ्तों में सीजफायर के पहले फेज के खात्मे के बाद भी गाजा में जंग दोबारा शुरू नहीं की तो वे उनके गठबंधन को गिरा देंगे.

नेतन्याहू के मंत्री की धमकी

बेज़ेलेल स्मोट्रिच ने सीजफायर लागू होने के एक दिन बाद सोमवार को यह धमकी दी है. स्मोट्रिच ने संवाददाताओं से कहा, "अगर, ईश्वर न करे, जंग फिर से शुरू नहीं हुई, तो मैं सरकार गिरा दूंगा." स्मोत्रिच, जो अल्ट्रानेशनलिस्ट पार्टी का नेतृत्व करते हैं, उन्होंने समझौते के खिलाफ मतदान किया था, लेकिन फिलहाल वे सत्तारूढ़ गठबंधन में बने हुए हैं.

उनके जाने से छिन जाएगा बहुमत

उनके जाने से नेतन्याहू का संसदीय बहुमत छिन जाएगा, जिससे सरकार के पतन और समय से पहले चुनाव की स्थिति बन जाएगी. स्मोत्रिच ने कहा कि उन्हें आश्वासन मिला है कि इजरायल पहले फेज के बाद जंग दोबारा शुरू नहीं करेगा. इस दौरान गाजा में बंधक बनाए गए 33 लोगों को वापस घर भेजा जाएगा और सैकड़ों फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया जाएगा.

दूसरे फेज में क्या होगा?

दूसरा फेज, जिस पर अभी भी बातचीत होनी है, जंग को खत्म करने और बाकि सभी बंधकों की वापसी के लिए है. स्मोत्रिच ने कहा, "मैंने जोर दिया, मांग की और मुझे प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री तथा मेरे मंत्रिमंडल के अन्य सहयोगियों से स्पष्ट प्रतिबद्धता मिली - हम इस युद्ध को इसके पूर्ण लक्ष्यों को प्राप्त करने से पहले एक क्षण भी नहीं रोकेंगे."

बेन ग्विर ने दिया इस्तीफा

इजरायल के राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इतामार बेन-ग्वीर ने सीजफायर समझौते होने के बाद इस्तीफा दे दिया था. अपने नाजुक गठबंधन को स्थिर करने की उम्मीद कर रहे नेतन्याहू ने अब तक जनता को कोई गारंटी नहीं दी है कि इजरायल समझौते के फेज 2 पर आगे बढ़ेगा या नहीं.

Trending news