इजरायल-हमास के दरमियान समझौते के बीच आया रोड़ा; सुरंग में मिली बंधक की लाश
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2593775

इजरायल-हमास के दरमियान समझौते के बीच आया रोड़ा; सुरंग में मिली बंधक की लाश

Hostage Found Dead: गाजा में इक इजरायली बंधक की लाश मिली है. इजरायली सेना के मुताबिक जिस शख्स की लाश मिली है वह इजरायली बंधक है. शख्स की लाश ऐसे वक्त मिली है जब इजरायल-हमास के दरमियान समझौते की कोशिश हो रही है.

इजरायल-हमास के दरमियान समझौते के बीच आया रोड़ा; सुरंग में मिली बंधक की लाश

Hostage Found Dead: गाजा के राफा इलाके में एक सुरंग से एक शव बरामद किया गया है. शव की पहचान यूसुफ जियादने के बतौर हुई है. इजरायली सेना ने बताया कि यूसुफ जियादने को 7 अक्टूबर 2023 के हमले के दौरान हमास ने अपहरण कर लिया था. इजरायल के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक मेडिसिन में जियादने (53) की मंगलवार को मृत होने की तस्दीक की गई. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, सेना ने बुधवार को बताया कि उसकी कैद में मौत हुई है. उसके बेटे हमजा को भी बंधक बनाया गया था.

बच्चों के साथ हुए थे गिरफ्तार
जियादने और उसके तीन बच्चों हमजा (22) बिलाल (18) और आयशा (17) का किबुत्ज होलिट में काम करते समय अपहरण कर लिया गया था. बिलाल और आयशा को नवंबर 2023 में कैदियों की अदला-बदली के दौरान रिहा कर दिया गया. इजरायली अधिकारियों के मुताबिक, 7 अक्टूबर 2023 को दक्षिणी इजरायल पर हमास के हमले के दौरान बंदी बनाए गए 251 लोगों में से लगभग 100 गाजा में ही हैं, जिनमें से 36 के मारे जाने की आशंका है.

समझौते के दरमियान हुआ हादसा
यह खुलासा ऐसे वक्त हुआ है जब वार्ताकार कतर की राजधानी दोहा में संभावित युद्धविराम-बंधक समझौते पर नए सिरे से बातचीत के लिए बैठक कर रहे हैं, हालांकि अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है. रविवार को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि हमास ने रिहा किए जाने वाले इजरायली बंधकों की नाम सूची उपलब्ध नहीं कराई है. 

यह भी पढ़ें: Gaza Ceasefire Update: 34 बंधकों को रिहा करेगा हमास, जल्द सीजफायर डील की उम्मीद

नहीं दी गई लिस्ट
नेतन्याहू के कार्यालय ने रविवार को एक बयान में कहा, "हमास ने अभी तक (इजरायली) बंधकों की नाम सूची हस्तांतरित नहीं की है." उन्होंने पूर्व मीडिया रिपोर्टों का खंडन किया, जिसमें हमास के एक अधिकारी के हवाले से कहा गया कि समूह 34 बंधकों को रिहा करने पर सहमत हो गया है.

एक हफ्ते का चाहिए वक्त
कान टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले हफ्ते फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद आंदोलन की तरफ से कहा गया था कि फिलिस्तीनी गुटों को संभावित युद्ध विराम समझौते के पहले चरण के दौरान आदान-प्रदान के लिए इजरायली मेजबानों की सूची तैयार करने और सौंपने के लिए एक सप्ताह का समय चाहिए.

Trending news