Gaza War Update: इजरायली फौज का नहीं पसीजा कलेजा , भूख से तड़प रहे लोगों बरसाए बम; बिछ गई चारों तरफ लाशें
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2514982

Gaza War Update: इजरायली फौज का नहीं पसीजा कलेजा , भूख से तड़प रहे लोगों बरसाए बम; बिछ गई चारों तरफ लाशें

Gaza War Update: हमास पिछले साल 7 अक्तूबर 2023 को इजरायल पर हमला किया था. इस हमले के बाद इजरायल ने हमास के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया है. इस हिंसा में अब तक 43 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. जिसमें सबसे ज्यादा बच्चे शामिल  हैं.

Gaza War Update: इजरायली फौज का नहीं पसीजा कलेजा , भूख से तड़प रहे लोगों बरसाए बम; बिछ गई चारों तरफ लाशें

Gaza War Update: गाजा हिंसा पिछले साल 7 अक्तूबर 2023 से जारी है. इस बीच इजरायली फौज ने गाजा पर भीषण बमबारी की है. जिसमें कम से कम 24 फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हुई है. जबकि 112 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं. इसमें सबसे ज्यादा बच्चे और महिलाएं शामिल हैं. हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है.

वहीं, गाजा हिंसा के बीच UN ने बड़ा बयान दिया है. संयुक्त राष्ट्र की विशेष समिति ने कहा है कि गाजा में इजरायल नरसंहार कर रहा है. इस हिंसा में अब लोग बम के गोले से कम भूख से ज्यादा मर रहे हैं. इतना ही नहीं, इजरायल ने क्रूरता की हदें पार कर दी हैं. मानवीय समूहों का कहना है कि इजरायली बलों ने पिछले महीने गाजा में कम से कम 20 सहायता कर्मियों को मार डाला है, जिसमें स्पष्ट रूप से चिह्नित वाहन में यात्रा कर रहे ऑक्सफैम के चार कर्मचारी भी शामिल हैं.

भूख से मर रहे हैं बच्चे
गाजा में हिंसा की वजह से वहां मानवीय संकट पैदा हो गया है. लोगों को दो जून की रोटी नसीब नहीं हो पा रही है. लोग भूख से मर रहे हैं. जिसमें सबसे ज्यादा बच्चे भूख से दम तोड़ रहे हैं. इतना ही नहीं लोगों को पीने को साफ पानी तक नसीब नहीं हो रहा है. इससे एक दिन पहले भी इजरायल ने गाजा के एक रिफ्यूजी कैंप पर हमला किया था. जिसमें कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई थी. मानवीय संगठन ने दावा किया है कि इजरायली सेना शरणार्थियों के लिए तैयार किए जा रहे भोजन को भी निशाना बना रही है.

अब तक कितने लोगों की मौत
वाजेह हो कि 7 अक्टूबर, 2023 से गाजा में इजरायल के नरसंहार में कम से कम 43,736 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 103,370 घायल हुए हैं. दरअसल, हमास ने इसी दिन इजरायल ने हमला किया था. इस हमले में 1200 इजरायली नागरिकों की मौत हो गई थी. जबकि हजारों लोग जख्मी हुए थे. हमास के इस हमले में सबसे ज्यादा इजरायली फौज की मौत हुई. इस हमले के बाद इजरायल ने हमास के खिलाफ युद्ध का ऐलान कर दिया.

 

Trending news