Israel attacks in Gaza: हमास ने इजरायल पर 15 महीने पहले हमला किया था, इस हमले में कम से कम 1200 इजरायली नागरिक मारे गए थे. वहीं, हमास के लड़ाकों ने 250 इजरायली नागरिकों को भी बंधक बना लिया था, जिसके बाद इजरायल ने हमास के खिलाफ युद्ध का ऐलान कर दिया.
Trending Photos
Israel attacks in Gaza: 19 जनवरी से गाजा में सीजफायर समझौता लागू होने से पहले इजरायल ने गाजा में अपने हमले तेज कर दिए हैं. आईडीएफ ने पिछले 24 घंटों में भारी बमबारी की है, जिसमें कम से कम 101 फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जिनमें 27 बच्चे और 31 महिलाएं शामिल हैं. हमास ने यह जानकारी दी है.
आज होगी इजरायल की कैबिनेट की बैठक?
न्यूज रिपोर्टों के मुताबिक, गाजा सीजफायर समझौते को मंजूरी देने के लिए इजरायल की कैबिनेट आज बैठक बुला सकती है. दो दक्षिणपंथी, अति-राष्ट्रवादी इजरायली सरकार के मंत्री गाजा युद्ध विराम समझौते की तस्दीक होने पर प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सरकार से इस्तीफा देने की धमकी दे रहे हैं. यही कारण है कि युद्ध विराम समझौते पर अभी तक कैबिनेट की बैठक नहीं बुलाई गई है.
UN की चौंकाने वाली रिपोर्ट
वहीं, UN की एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें दावा किया गया है कि गाजा में हर दिन करीब 15 बच्चे युद्ध में जख्मी हो रहे हैं, जिससे उन्हें जीवन बदलने वाली विकलांगता हो सकती है. इतना ही नहीं, गाजा में लोग भूखमरी के शिकार हो रहे हैं. यहां लोगों को खाने को दो जून की रोटी और पीने को साफ पानी तक नसीब नहीं हो रहा है, जिससे छोटे-छोटे बच्चे कई गंभीर बीमारियों के शिकार हो रहे हैं.
गाजा में अब तक कितने लोगों की हुई है मौत
गौरतलब है कि हमास ने इजरायल पर 15 महीने पहले हमला किया था, इस हमले में कम से कम 1200 इजरायली नागरिक मारे गए थे. वहीं, हमास के लड़ाकों ने 250 इजरायली नागरिकों को भी बंधक बना लिया था, जिसके बाद इजरायल ने हमास के खिलाफ युद्ध का ऐलान करते हुए गाजा पर हमले कर दिया, जिसमें अब तक 46,788 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 110,453 घायल हुए हैं, इनमें ज्यादातर बच्चे शामिल हैं. वहीं, हमास ने सीजफायर समझौते के तहत अभी तक 91 बंधकों को रिहा कर दिया है और इजरायली हमले में कई बंधकों की मौत हो गई है.