इसराइली सैनिकों ने लेबनान पर फिर की बमों की बारिश, 25 लोगों की मौत, कई घायल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2475565

इसराइली सैनिकों ने लेबनान पर फिर की बमों की बारिश, 25 लोगों की मौत, कई घायल

Israel Hezbollah War: इसराइली सैनिकों के ताजा हमले में लेबनान के कम से कम 25 लोग मारे गए हैं. इन हमलों में करीब दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल हुए. हिज्बुल्लाह और इसराइल की इस लड़ाई की वजह से लेबनान में लगभग 11 लाख लोग विस्थापित हुए हैं. इसराइल के ताजा हमलों को लेकर लेबनान के कार्यवाहक पीएम ने यूएसए पर आरोप लगाया है.

इसराइली सैनिकों ने लेबनान पर फिर की बमों की बारिश, 25 लोगों की मौत, कई घायल

Israel Hezbollah War: इसराइली सैनिकों के द्वारा लेबनान हवाई जारी हैं. ताजा हवाई हमलों में कम से कम 25 लोग मारे गए हैं. इन हमलों में एक दक्षिणी शहर पर की गई बमबारी भी शामिल है, जिसमें एक दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. लेबनान के दक्षिणी हिस्से में एक अन्य स्थान पर एक शहर के मेयर की भी हमले में मौत हो गई. लेबनानी अफसरों ने बताया कि यह हमला राहत कार्यों के कोशिशों के लिए आयोजित बैठक स्थल को निशाना बनाकर किया गया. 

दक्षिणी शहर कना में मंगलवार देर रात किए गए हमलों पर इसराइली सेना की तरफ से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई, जहां 15 लोग मारे गए हैं. लेबनान के कार्यवाहक पीएम नजीब मिकाती ने इसराइल पर, राहत की कोशिशों पर चर्चा करने के लिए आयोजित सिटी काउंसिल की बैठक को जानबूझकर निशाना बनाने का इल्जाम लगाया और कहा कि इंटरनेशनल कम्युनिटी उन इसराइली हमलों के बारे में "जानबूझकर चुप" रहा है, जिसमें नागरिक मारे गए हैं.

उन्होंने अपने एक बयान में कहा, "इस तरह की सच्चाई की रौशनी में किस समाधान की उम्मीद की जा सकती है?" इसराइली सेना ने बिना कोई सबूत दिए कहा कि उसने बुधवार के हमलों में नबातियेह के नागरिक क्षेत्रों में मौजूद हिज्बुल्लाह के कमांड सेंटरों और हथियार भंडारों को निशाना बनाया." 
 
1996 में भी इस इलाके को इसराइल ने बनाया था निशाना
वहीं,  मंगलवार देर रात दक्षिणी शहर कना पर किए गए हमलों पर भी इसराइली सेना की तरफ से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई है. घटनास्थल से ‘एसोसिएटेड प्रेस’ की तस्वीरों और वीडियो में कई इमारतें जमींदोज नजर आ रही हैं और कुछ की ऊपरी मंजिलें ढही हुई दिख रही हैं. साल 1996 में कना में सैकड़ों विस्थापित लोगों के आवास वाले यूनाइटेड नेशन कैंपस पर इसराइली गोलाबारी में कम से कम 100 नागरिक मारे गए थे और चार संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों समेत कई लोग घायल हुए थे.

साल 2006 के जंग के दौरान एक रिहाईशी इमारत पर इसराइल के हमले में करीब 36 लोग मारे गए थे, जिनमें से एक तिहाई बच्चे थे. इसराइल ने उस वक्त कहा था कि उसने हिजबुल्लाह के एक रॉकेट लॉन्चर को निशाना बनाकर यह हमला किया था.

हिज्बुल्लाह ने दागे 90 से ज्यादा रॉकेट
इसराइल रेस्क्यु सर्विसेज के मुताबिक, हिज्बुल्लाह ने बुधवार को इसराइल की तरफ 90 से ज्यादा गोले दागे, जिसमें चार नागरिक घायल हो गए. इसराइल ने कुछ दिनों के विराम के बाद बेरूत पर हमले फिर से शुरू किए. दक्षिणी बेरूत पर छह दिनों में पहली बार ये हमले किये गए.

लेबनान के पीएम नजीब मिकाती ने कहा कि अमेरिका ने उन्हें आश्वासन दिया था कि इसराइल राजधानी पर अपने हमलों को रोक देगा. लेकिन ऐसा नही हुआ. वहीं, लेबनान के हेल्थ मिनिस्टर के मुताबिक, नबातियेह में शहर और आस-पास के इलाकों में आधा दर्जन से ज्यादा हमले हुए, जिसमें कम से कम छह लोग मारे गए और 43 अन्य घायल हुए हैं. प्रांतीय गवर्नर हुवैदा तुर्क ने बताया कि मारे गए लोगों में शहर के मेयर अहमद कहिल भी शामिल हैं.

लेबनान में 11 लाख लोग हुए बेघर
लेबनान के हेल्थ मिनिस्टर के मुताबिक, पिछले साल अक्टूबर से अब तक लेबनान में इसराइली हमलों में करीब 2,300 लोग मारे गए हैं, जिनमें से तीन-चौथाई से ज़्यादा लोग पिछले महीने मारे गए हैं. इस लड़ाई की वजह से लेबनान में लगभग 11 लाख लोग विस्थापित हुए हैं.

Trending news