Hamas News: इजराइली सेना ने दावा किया है कि हमास ने उन्हें किसी अज्ञात महिला की लाश दी है. यह लाश 33 साल की शिरी बिबास की नहीं है जिसे 7 अक्टूबर को बंधक बनाया गया था.
Trending Photos
Hamas News: इजरायली सेना ने कहा कि गुरुवार को गाजा से इजरायल को लौटाए गए चार शवों में से एक बंधक शिरी बिबास का नहीं है. 33 साल की शिरी बिबास और उनके दो बेटे एरियल और केफिर, जिनकी उम्र अब क्रमशः पांच और दो वर्ष होगी, की मौत की खबर से इजरायल में शोक की लहर दौड़ गई थी.
इजराइल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने बिबास परिवार को जानकारी दी है कि उनके बेटों के लाशों की पहचान कर ली गई है. बता दें, गुरुवार को हमास के जरिए उनके अवशेष इजराइल को सौंप दिए गए थे. आईडीएफ ने कहा लेकिन तीसरी बॉडी उनकी मां की नहीं थी. हालांकि, हमास की आईडीएफ के दावे पर कोई कमेंट नहीं आया है.
आईडीएफ ने पोस्ट किया,"पहचान के प्रोसेस के दौरान, यह देखा गया है कि जो एक लाश मिली है, वह शिरी बिबास का नहीं है, और किसी अन्य बंधक से उसका कोई मिलान नहीं पाया गया. यह एक अनाम, अज्ञात लाश है."
आईडीएफ ने आगे कहा, "यह हमास आतंकवादी संगठन के जरिए अत्यंत गम्भीरता से किया गया उल्लंघन है, जो समझौते के तहत चार मरने वाले बंधकों को वापस करने के लिए बाध्य है. हम मांग करते हैं कि हमास हमारे सभी बंधकों के साथ शिरी को भी वापस लौटाए."
खुफिया और फोरेंसिक मुताबिक के अनुसार, आईडीएफ ने कहा कि दोनों बच्चों की "नवंबर 2023 में आतंकवादियों के जरिए कैद में क्रूरतापूर्वक हत्या कर दी गई थी." वहीं हमास ने कहा था कि लड़के और उनकी मां एक इजरायली बमबारी में मारे गए थे. हालांकि यह बात काफी हद तक सही भी साबित हो सकती. क्योंकि पिछले साल इजराइली सेना ने हमास के लड़ाके होने के शक में इजराइली बंधकों को गोली मार दी थी. इसके साथ ही इजराइल पर मास डिस्ट्रक्शन का इल्जाम लगता आया है.
शिरी, एरियल और केफिर बिबास की उम्र क्रमशः 32, चार और नौ महीने थी, जब उन्हें 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हमास के हमलों के दौरान अपहरण कर लिया गया था. बच्चों के पिता यार्डेन बिबास, 34, को हमास ने 1 फरवरी को रिहा कर दिया था.
19 जनवरी को लागू हुए युद्धविराम समझौते के तहत बंधकों के शवों की रिहाई पर सहमति बनी थी. इजराइल ने पुष्टि की है कि 8 लाशों की रिहाई होगी. दोनों पक्षों ने युद्धविराम के पहले छह सप्ताह के आखिर तक 33 बंधकों के बदले लगभग 1,900 कैदियों की अदला-बदली करने पर सहमति जताई है.