Gaza Ceasefire के अगले दिन ही इजराइली स्नाइपर ने बच्चे के सिर में मारी गोली; Video
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2610419

Gaza Ceasefire के अगले दिन ही इजराइली स्नाइपर ने बच्चे के सिर में मारी गोली; Video

Gaza Ceasefire: गाजा में सीजफायर का ऐलान हो गया है. इसके बावजूद भी इजराइल लगातार फिलिस्तीनियों पर हमले कर रहा है. हाल ही में एक स्नाइपर ने बच्चे को निशाना बनाया है.

Gaza Ceasefire के अगले दिन ही इजराइली स्नाइपर ने बच्चे के सिर में मारी गोली; Video

Gaza Ceasefire: गाजा में सीजफायर हो चुका है, लेकिन इसके बाद भी इजराइली सैनिकों ने गाजा के लोगों पर अपना अत्याचार पूरी तरह से खत्म नहीं किया है. सोमवार को रफाह में एक बच्चे की हत्या कर दी गई. सीजफायर होने के बावजूद इजराइल ने इस कृत को अंजाम दिया.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

इजराइली स्नाइपर के जरिए इस बच्चे की हत्या की गई है. वीडियो में बच्चे की लाश एक गधे के पास पड़ी है और वहां मौजूद एक शख्स लाश को अपनी ओर खीचने की कोशिश करता है. इतने में ही इजराइली सैनिक ताबड़तोड़ फायरिंग कर देते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे यह शख्स गोलियों से बचता है.

सीजफायर का उल्लंघन

यह हत्या युद्धविराम समझौते का एक उल्लंघन है. गाजा के अधिकारियों, मिस्र, कतर और अमेरिका में युद्धविराम मध्यस्थों या इजरायली अधिकारियों की ओर से कोई टिप्पणी जारी नहीं की गई है. इससे पहले सोमवार को खान यूनिस में मौजूद गाजा यूरोपीय अस्पताल के एक चिकित्सा सूत्र ने बताया कि पूर्वी राफा में तीन फिलिस्तीनी घायल हो गए, जब एक इजरायली ड्रोन ने उनके घरों के पास एक विस्फोटक गिराया.

देखें वीडियो

पहुंच रही है मदद

वहीं गाजा के लोगों की मदद के लिए ट्रक पहुंच रहे हैं. इन ट्रक्स में खाना पानी और जरूरी सामान है. सोमवार को 900 ट्रक गाजा पहुंचे हैं. सीजफायर डील के मुताबिक हर रोज 600 ट्रक गाजा पहुंचने हैं. उधर विस्थापित हुए लोगों ने अपने घरों की ओर रुख करना शुरू कर दिया है. 

इस जंग की शुरुआत 7 अक्टूबर को हुई थी. इस दौरान इजराइल में 1200 लोगों की मौत हुई थी. इसके बाद इजराइल ने गाजा पर अंधाधुन गोलाबारी शुरू कर दी थी. जिसमें अभी तक 46 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनियों की जान जा चुकी है. इस सीजफायर से लोगों के बीच उम्मीद जागी है और गाजा में इस वक्त खुशी का माहौल है. 

Trending news