बाबा सिद्दीकी ही नहीं..., इन मशहूर हस्तियों की भी हुई थी दिनदहाड़े हत्या
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2471370

बाबा सिद्दीकी ही नहीं..., इन मशहूर हस्तियों की भी हुई थी दिनदहाड़े हत्या

Baba Siddique Murder case: NCP अजित गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या को लेकर महाराष्ट्र ही नहीं बल्कि पूरे देश में हड़कंप मचा हुआ है. मंबई पुलिस और प्रशासन पर लोग सवाल उठा रहे हैं.  मुंबई पुलिस दावा किया है कि बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले का खुलासा जल्द कर लिया जाएगा और दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी. भारत में इस तरह की वारदात को पहली बार अंजाम नहीं दिया गया है. इससे पहले भी कई मशहूर हस्तियों की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी. ऐसे में हम आपको आज इस स्टोरी में उन्हीं सेलिब्रेटीज के बारे में बताएंगे, जिनकी हत्या दिनदहाड़े कर दी गई थी. 

 

बाबा सिद्दीकी ही नहीं..., इन मशहूर हस्तियों की भी हुई थी दिनदहाड़े हत्या

Baba Siddique Murder case: महाराष्ट्र के कद्दावर नेता व पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की शनिवार देर रात बांद्रा में तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस हत्याकांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. सियासी गलियारों से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक बाबा की हत्या से हड़कंप में मचा हुआ है. इस हत्याकांड में शामिल तीन में से दो आरोपियों को पुलिस ने शनिवार रात को ही अरेस्ट कर लिया था, जिनमें से एक उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले और एक हरियाणा के कैथल का रहने वाला है. वहीं, तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है.

बाबा सिद्दीकी पर शनिवार रात को करीब सवा नौ बजे बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के बाहर तीन हमलवारों ने पांच राउंड फायरिंग की. आनन-फानन पूर्व विधायक को मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 

इन मशहूर हस्तियों की दिनदहाड़े हुई थी हत्या
मुंबई पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को दबोच लिया. वहीं पुलिस ने दावा किया है कि बाबा हत्याकांड मामले का खुलासा जल्द कर लिया जाएगा और दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी. बता दें कि इस हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ली है. भारत में इस तरह की वारदात को पहली बार अंजाम नहीं दिया गया है. इससे पहले भी कई मशहूर हस्तियों की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी. ऐसे में आपको इस स्टोरी में उन्हीं सेलिब्रेटीज के बारे में बताएंगे, जिनकी हत्या दिनदहाड़े कर दी गई थी. तो आइए जानते हैं.....

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड ( sidhu moose wala Murder Case )
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला का है. सिद्धू मूसेवाला की 29 मई 2022 को दिनदहाड़े उनके कार में ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा किया गया है कि सिद्धू के शरीर पर गोलियों के 24 निशान मिले थे. इस मर्डर की भी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ही ली थी. हालांकि,  इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई मुल्जिमों को भी अरेस्ट कर लिया है.

fallback

गुलशन कुमार हत्याकांड ( Gulshan Kumar Murder Case )
इस फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर 90 के दशक के सबसे चर्चित गुलशन कुमार हत्याकांड का नाम है. टी-सीरीज ( T series ) की नींव रखने वाले गुलशन कुमार की 12 अगस्त 1997 को दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड को विदेशी अखबारों ने प्रमुखता से छापा था. मुंबई के जितेश्वर महादेव मंदिर के बाहर हमलावरों ने गुलशन कुमार के ऊपर कई राउंड फायरिंग की थी. जिसमें से उन्हें 16 गोली लगी थी. गुलशन कुमार रोजाना इस मंदिर में दर्शन करने आते थे. कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घटना से पहले गुलशन को कई धमकी भरे कॉल भी आए थे, लेकिन उन्होंने जबरन वसूली की रकम देने से इनकार कर दिया था. हालांकि इस मामले में कई लोगों की गिरफ्तारी भी हुए थी.

fallback

गुलशन कुमार की दाउद मर्चेंट ने की थी हत्या
अब्दुल रऊफ उर्फ दाउद मर्चेंट को इस हत्याकांड के करीब 5 साल बाद 2002 में कोर्ट ने दोषी ठहराया. लेकिन साल 2009 में बॉम्बे हाई कोर्ट से मिली फरलो के बाद रऊफ भारत से फरार हो गया था. हालांकि,बाद में उसकी पड़ोसी देश बांग्लादेश से गिरफ्तारी हुई. फिलहाल दाउद मर्चेंट मुंबई की आर्थर रोड जेल में कैद है.

fallback

अमर सिंह चमकीला हत्याकांड ( Amar Singh Chamkila Murder Case )
पंजाबी गायक और म्यूजिशियन अमर सिंह चमकीला की साल 1988 में  8 मार्च को पंजाब में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना के दौरान चमकीला की बीवी अमरजोत और उनके बैंड के दो मेंबरों की भी हत्या कर दी गई थी. हालांकि, इस हत्याकांड की गुत्थी आज तक सुलझ नहीं पाई है.

Trending news