वेस्टइंडीज की जमीन पर पहली बार बांग्लादेश ने जीता T-20 मैच, ये खिलाड़ी बना जीत का हीरो
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2560776

वेस्टइंडीज की जमीन पर पहली बार बांग्लादेश ने जीता T-20 मैच, ये खिलाड़ी बना जीत का हीरो

West indies vs Bangladesh: वेस्टइंडीज की जमीन पर पहली बार बांग्लादेश ने टी-20 में जीत दर्ज की है. बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 7 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. इस जीत के हीरो बने बांग्लादेश के मेहँदी हसन

वेस्टइंडीज की जमीन पर पहली बार बांग्लादेश ने जीता T-20 मैच, ये खिलाड़ी बना जीत का हीरो

West indies vs Bangladesh T20: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच जारी टी-20 सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 7 रनों से हरा दिया है. ये पहला मौका है जब बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को उसके ही घर पर टी-20 में हराया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 147 रनों का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 19.5 ओवर में 140 रन पर ही सिमट गई. 

जीत के हीरो बने मेहँदी हसन 
इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. इस सीरीज का दूसरा मैच 18 दिसंबर को किंग्सटन में खेला जाएगा. इस जीत के हीरो बने बांग्लादेश के मेहँदी हसन जिन्होंने पहले बल्लेबाजी में 26 रनों की बेहतरीन पारी खेली, वहीं 4 विकेट लेकर विडींज को घुटने पर ला दिया. इस ऑलराउंडर परफार्मेंस के लिए मेहदी हसन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया

टॉस जीतने के बाद वेस्टइंडीज ने पहले गेंदबाजी चुनी
टॉस जीतने के बाद वेस्टइंडीज ने पहले गेंदबाजी चुनी. और बल्लेबाजी का मौका बांग्लादेश को दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 30 के स्कोर तक अपने 3 विकेट गंवा दिए थे. एक वक्त ऐसा लग रहा था कि बांग्लादेश 100 रनों पर ही सिमट जाएगी. लेकिन फिर बैटिंग करने सौम्य सरकार और जाकेर अली आए. सौम्य सरकार ने 32 बॉल पर 43 रन और जाकेर ने 27 बॉल पर 27 रन बनाए. इसके बाद आखिर में शमीम हुसैन ने 13 गेंदों में 27 रन बनाकर बांग्लादेश को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचा दिया.

7 रनों से बांग्लादेश की जीत 
बांग्लादेश के 147 रनों के टारगेट की पीछा करते हुए 19.5 ओवर में वेस्टइंडीज सिर्फ 140 रन ही बना पाए. वेस्टइंडीज की तरफ से कप्तान रोवमैन पॉवेल ने अर्धशतक लगाया, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए.  बांग्लादेश की तरह से अकील हुसैन और ओबेड मैकॉय ने 2-2 विकेट झटके

 

Trending news