Indian cricket team schedule: एशिया कप के बाद क्या है भारतीय टीम का शेड्यूल, इस तरह होगी T20 World Cup के लिए खिलाड़ियों तलाश
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1342298

Indian cricket team schedule: एशिया कप के बाद क्या है भारतीय टीम का शेड्यूल, इस तरह होगी T20 World Cup के लिए खिलाड़ियों तलाश

Indian cricket team schedule:: एशिया कप के भारत का ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के साथ सीरीज खेलेगा. साथ ही इन मैचों अक्टूबर महीने में होने वाले ICC T20 World Cup के लिए अपने खिलाड़ियों की तलाश करेगा. ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका के साथ होने वाले सभी मैचों का शेड्यूल देखिए

File PHOTO

Indian cricket team schedule: भारतीय टीम के लिए एशिया कप 2022 लगभग खत्म हो चुका है. टीम आज अपना आखिरी मैच अफगानिस्तान के साथ खेलेगी. हालांकि यह मैच दोनों के लिए उनके आगे के सफर में कोई मतलब नहीं रखता क्योंकि पाकिस्तान और श्रीलंका फाइनल में पहुंच गई हैं. भारत ने सुपर-4 के अपने पहलो दोनों मैच गंवा दिए हैं. अब देखना होगा कि क्या वो तीसरे मुकाबले में अफगानिस्तान को हरा पाएगा. क्योंकि अफगानिस्तान और भारत के मैचों को देखें तो इस समय अफगानिस्तान ने बेहतर स्थिति में नजर आ रही है. खैर इस खबर में हम आपको भारत के आगे के सफर के बारे में बताने जा रहे हैं. 

अक्टूबर महीने में आईसीसी टी-20 वर्ल्डकप (ICC T20 World Cup) का आगाज़ होना है. उससे पहले भारत ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज़ खेलेगी. यह सीरीज भारत के लिए बहुत अहम है. क्योंकि एशिया कप 2022 में भारतीय टीम में कई खामियां नजर आईं. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज़ खेलकर भारत अपने बेहतरीन खिलाड़ियों की तलाश करेगा. 

यह भी देखिए:
स्टेडियम में दिखा हार का गुस्सा, अफगानिस्तानी फैंस ने पाकिस्तानी मद्दाहों को जमकर पीटा, वीडियो हुआ वायरल

Ind Vs Aus T20 Schedule:
भारतीय टीम अपने अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी-20 मैच होंगे. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी-20 मैच 20 सितंबर को मोहाली, दूसरा मैच 23 सितंबर को नागपुर में होगा, वहीं तीसरा मैच 25 सितंबर को हैदराबाद में खेला जाएगा.

भारत Vs ऑस्ट्रेलिया शेड्यूल
20 Sep: पहला मैच- (मोहाली)
23 Sep: दूसरा मैच- (नागपुर)
25 Sep: तीसरा  मैच- (हैदराबाद)

साउथ अफ्रीका के साथ सीरीज की बात करें तो 28 सितंबर से पहला मैच खेला जाएगा. भारत और अफ्रीका के बीच तीन टी-20 और फिर तीन वनडे मुकाबले खेले जाएंगे. 
Ind Vs SA T-20 Schedule:
28 Sep: पहला टी-20 (तिरुवनंतपुरम)
02 Oct: दूसरा टी-20 (गुवाहाटी)
04 Oct: तीसरा टी-20 (इंदौर)

Ind Vs SA ODI Schedule:
06 Sep: पहला वनडे (लखनऊ)
09 Oct: पहला वनडे (रांची)
11 Oct: पहला वनडे (दिल्ली)

 

Trending news