Sarfaraz Khan को क्यों नहीं किया गया टेस्ट स्क्वाड में शामिल? BCCI ने बताई वजह
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1546786

Sarfaraz Khan को क्यों नहीं किया गया टेस्ट स्क्वाड में शामिल? BCCI ने बताई वजह

Sarfaraz Khan Ind vs Aus Test: सरफराज खान को टेस्ट सीरीज में शामिल ना करने को लेकर लगातार सवाल उठ रहे थे. अब इस मामले में बीसीसीआई सेलेक्टर्स ने खुद बयान दिया है और इसके पीछे की वजह बताई है.

Sarfaraz Khan को क्यों नहीं किया गया टेस्ट स्क्वाड में शामिल? BCCI ने बताई वजह

Sarfaraz Khan Ind vs Aus Test: सरफराज खान डॉमेस्टिक में काफी अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं. उनकी बैटिंग के काफी लोग कायल हैं. इसके बीच सवाल उठ रहा है कि आखिर उन्हें टेस्ट सीरीज में शामिल क्यों नहीं किया गया. अब इसको लेकर श्रीधरन शरत जो नेशनल सेलेक्शन कमेटी के मेंबर है उनका बयान आया है. उन्होंने सरफराज के भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में ना खेलने को लेकर बयान दिया है. आपको बता दें अगले महीने भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने जा रहा है. इसमें पहले दो टेस्ट में मुंबई के लिए खेलने वाले सरफराज को जगह नहीं दी गई है.

बीसीसीआई सेलेक्टर ने सरफराज को लेकर क्या कहा?

बीसीसीआई टीम सेलेक्टर ने कहा है कि फिलहाल सरफराज खान हमारी रडार पर है. आने वाले समय में उसे उसका हक मिलेगा. टीम चुनते समय, हमें रचना और संतुलन जैसी चीजों पर विचार करना होगा," इस बात की जानकारी शरथ ने स्टार स्पोर्ट्स को दी है.

रणजी ट्रॉफी में रहा बेहतरीन प्रदर्शन

आपको जानकारी के लिए बता दें रणजी सीज़न में, सरफराज ने वर्तमान में मुंबई के लिए तीन सौ रन बनाए हैं. हाल ही में उन्होंने अरुन जेटली स्टेडियम में उन्होंने 125 रन बनाए थे. वह 126 पर नाबाद था. उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ अपने करियर का पहला शतक जड़ा था. सरकार काफी अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं. ऐसे में वह इंटरनेशनल क्रिकेट के अहम दावेदार बन रहे हैं. कई जानकारों का मानना है कि आने वाले दिनों में सरफराज खान भारतीय टीम में खेलते दिखाई दे सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Ind vs NZ T20 Match से पहले भारतीय खिलाड़ियों से अचानक मिलने पहुंचे धोनी; देखें वीडियो

आने वाली चैंपियनशिप में मिलेगी सरफराज को जगह?

भारतीय क्रिकेट टीम अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों के टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है. फिलहाल टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही है. इससे पहले ओडीआई सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम ने तीनों मैच अपने नाम कर लिए थे. तीनों मैचों में भारतीय क्रिकेट टीम का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था. आने वाले महीनों में भारत एशिया कप और वर्ल्ड कप खेलने वाली है.

यंग क्रिकेटर्स को किया गया शॉर्ट लिस्ट

बता दें एशिया कप पाकिस्तान में होने वाला है, वहीं वार्ल्ड कप की मेजबानी भारत करेगा. ऐसे में टीम में नए प्लेयर्स की एंट्री हो सकती है. जिसके लिए बीसीसीआई कई यंग प्लेयर्स के नामों पर विचार कर रहा है. इसके लिए कुछ प्लेयर्स को शॉर्ट लिस्ट भी किया जा चुका है.

Trending news