PAK vs NEP, Asia Cup 2023: पाकिस्तान और नेपाल के मैच के साथ एशिया कप की शुरुआत हो रही है. इससे पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है.
Trending Photos
PAK vs NEP, Asia Cup 2023: पाकिस्तान और नेपाल के बीच आज एशिया कप का पहला मैच खेला जाना है. ये नेपाल क्रिकेट टीम का डेब्यू मैच होने वाला है. वहीं पाकिस्तान क्रिकेट टीम तीसरी बार एशिया कप का खिताब जीतने के लिए पूरी तरह से तैयार है. मैच से पहले सोशल मीडिया पर पाकिस्तान और नेपाल क्रिकेट टीम का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें दोनों टीम के खिलाड़ी अक्रमक अंदाज में प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं.
इन वीडियोज को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी के आधिकारिक अकाउंट से शेयर किया गया है. नेपाल क्रिकेट टीम के खिलाड़ी नेट प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में डिफेंड करने के साथ-साथ बेहतरीन ड्राइव देखने को मिल रहे हैं. वहीं पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम कैच और विकेट कीपर रिजवान विकेट कीपिंग की प्रैक्टिस करते दिख रहे हैं. दोनों टीम के प्लेयर काफी एनर्जी से भरे दिखाई दे रहे हैं.
.@CricketNep are all set for their Asia Cup debut.#AsiaCup2023 pic.twitter.com/bvHD54K0nW
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 29, 2023
पाकिस्तान ने टूर्नामेंट से पहले अफगानिस्तान के साथ ओडीआई सीरीज खेली थी. जिसमें पाक ने 3-0 से जीत हासिल की थी. वहीं नेपाल पिछले पांच मुकाबलों में से 2 मुकाबले जीतकर आया है. यंग प्लेयर्स की इस टीम पर काफी लोगों की निगाहे हैं और इनसे ग्राउंड पर लोगों को काफी कुछ देखने की उम्मीद है.
#AsiaCup2023 pic.twitter.com/ypXGDEcPSb
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 29, 2023
एशिया कप ग्रुप-ए में इस बार भारत, पाकिस्तान और नेपाल है वहीं ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 2 सितंबर को श्रीलंका के कैंडी स्टेडियम में खेला जाना है. वहीं पाकिस्तान बनाम नेपाल मैच 4 सितंबर को खेला जाएगा. कुल 14 मैच होने हैं, जिसमें से 4 मैच पाकिस्तान और 9 मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे.