MS Dhoni: आते ही धोनी ने 2 गेंदों में जड़े दो छक्के और तोड़ ताला IPL का यह बड़ा रिकॉर्ड
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1638159

MS Dhoni: आते ही धोनी ने 2 गेंदों में जड़े दो छक्के और तोड़ ताला IPL का यह बड़ा रिकॉर्ड

CSK Vs LSG: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सोमवार को खेलते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल धोनी उन चंद खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं जिन्होंने आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बना रखे हैं. 

MS Dhoni: आते ही धोनी ने 2 गेंदों में जड़े दो छक्के और तोड़ ताला IPL का यह बड़ा रिकॉर्ड

LSG Vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच चल रहे आईपीएल के मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) आईपीएल में 5 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. आज लखनऊ के खिलाफ होने वाले मैच में धोनी ने सिर्फ 3 गेंदें खेलीं. पहली और दूसरी गेंद पर उन्होंने 2 छक्के लगाए. वहीं तीसरी गेंद पर शॉट लगाते वक्त कैच आउट हो गए. 

ESPN की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में अभी भी रॉय चैलेंजर्स के बैंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) टॉप पर हैं. उन्होंने 224 मैचों में 6706 रन बनाए हैं. वहीं दूसरे नंबर पर शिखर धवन 6284 रन बनाए हैं. 

fallback

Most Runs in IPL by Player:

1. Virat Kohli: 6706
2. Shikhar Dhawan: 6284
3. David Warner: 5937
4. Rohit Sharma: 5880
5. Suresh Raina: 5528
6. AB de Villiers: 5162
7. MS Dhoni: 5004
8. Chris Gayle: 4965

fallback

बता दें कि लखनऊ के खिलाफ खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने सोमवार को बड़ा स्कोर खड़ा किया है. सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायक्वॉड ने लगातार दूसरे मैच में तूफानी पारी खेली और 31 गेंदों में 57 रन बनाए. वहीं डेविड कॉन्वे ने 29 गेंदों में 47 रन बनाए. शिवम दुबे 16 में 27, मुईन अली 13 में 19, बेन स्टोक्स 8 में 8, रायुडु नॉट आउट रहते हुए 14 में 27 रन बनाए. वहीं धोनी ने 3 गेंदों में 12 रन बनाए. 

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news