Mohan Lal Badoli: हिमाचल प्रदेश के कसौली में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बडौली और सिंगर रॉकी मित्तल के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज किया गया है.
Trending Photos
Himachal Pradesh News: हरियाणा के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली और गायक रॉकी मित्तल( जय भगवान ) की मुश्किलें बढ़ गई हैं. हिमाचल प्रदेश में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बडौली और सिंगर रॉकी मित्तल के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज हुआ है. ये एफआईआर हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के कसौली थाना में दर्ज की गई है.
बताया जा रहा है की हिमाचल प्रदेश में के कसौली पुलिस थाना में 13 दिसंबर को केस दर्ज किया गया था. पुलिस के अनुसार पीड़िता हरियाणा की रहने वाली है. महिला का कहना है कि करीब डेढ़ साल पहले 7 जुलाई 2023 को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर दोनों ने महिला के साथ से दुराचार किया.
वहीं, महिला ने दोनों पर जान से मारने की धमकी देने के भी आरोप लगाए हैं. महिला का कहना है कि बडौली और रॉकी ने उसकी अश्लील वीडियो और फोटो भी लीं. महिला ने बताया कि करीब दो महीने पहले दोनों ने उसे फिर से डरा कर पंचकूला बुलाया जहां उसके खिलाफ झूठा केस दर्ज कर उसे फंसाने की कोशिश की गई.
ये भी पढ़े-: Himachal: मनाली में देव आदेश लागू, 42 दिनों के लिए मंदिरों के कपाट बंद और ना चलेंगे TV-DJ
महिला ने इसकी शिकायत कसौली थाना में दी, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. उधर, एसपी सोलन गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है. पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है.