Priyanka Chopra और Nick Jonas आज मना रहे शादी की छठी सालगिरह
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2541730

Priyanka Chopra और Nick Jonas आज मना रहे शादी की छठी सालगिरह

Priyanka Chopra Marriage Anniversary: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस आज अपनी शादी की छठी सालगिरह मना रहे हैं. इस मौके पर प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा... 

 

Priyanka Chopra और Nick Jonas आज मना रहे शादी की छठी सालगिरह

Priyanka Chopra Anniversary: 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस अपनी शादी की छठी सालगिरह मना रहे हैं. इस खास मौके पर 'देसी गर्ल' ने लाडली मालती मैरी चोपड़ा के साथ 'मोआना 2' फिल्म थिएटर में देखी, जिसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर दिखाई है. शादी की छठी सालगिरह पर मालती के साथ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खूबसूरत पोस्ट शेयर करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने कैप्शन में लिखा, 'हमारी सालगिरह पर यह खास तोहफा है. मालती की पसंदीदा 'मोआना' हमारे दोस्तों और परिवार के साथ देखना खास रहा. 'मोआना 2' बहुत मजेदार है. शानदार स्क्रीनिंग के लिए डिज्नी और डिज्नी एनिमेशन को धन्यवाद. यहां सभी बच्चों ने बेहतरीन समय बिताया. 

शेयर की गई तस्वीरों में प्रियंका चोपड़ा बेहद ग्लैमरस लग रही हैं. पहली तस्वीर में 'ग्लोबल स्टार' एक शीशे के पास सेल्फी लेती तो दूसरी तस्वीर में मालती थिएटर में छोटे बच्चों के साथ 'मोआना' देखती नजर आ रही हैं. तस्वीर को उनकी दोस्त अनीता चटर्जी ने भी शेयर किया है, जिसमें प्रियंका मालती के साथ निक भी नजर आ रहे हैं.

Tanaav 2 की शूटिंग को लेकर अभिनेता मानव ने कहा, वहां के लोगों की वजह से ही...

गौरतलब है कि, प्रियंका और निक ने साल 2018 में राजस्थान के जोधपुर उम्मेद भवन पैलेस में शाही अंदाज में शादी की थी. कपल ने ईसाई और हिंदू रीति रिवाजों के साथ एक-दूजे का हाथ थामा था. प्रियंका साल 2022 के जनवरी में सरोगेसी के जरिए बेटी की मां बनीं थीं. कपल ने बेटी का नाम मालती मैरी चोपड़ा जोनस रखा है.

बता दें, इंडस्ट्री की सफल अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के पास इन दिनों बडे़ प्रोजेक्ट्स हैं. प्रियंका एक्शन-थ्रिलर 'सिटाडेल' के बाद जल्द ही 'सिटाडेल 2' में नजर आएंगी. सीरीज में ग्लोबल स्टार के साथ हॉलीवुड एक्टर रिचर्ड मैडेन भी दिखेंगे. इसके अलावा 'देसी गर्ल' के पास इदरीस एल्बा और जॉन सीना के साथ 'हेड्स ऑफ स्टेट' और कार्ल अर्बन के साथ 'द ब्लफ' भी हैं. प्रियंका की झोली में फरहान अख्तर की अपकमिंग 'जी ले जरा' भी है, जिसमें उनके साथ कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट भी लीड रोल में हैं।

(आईएएनएस)

WATCH LIVE TV

Trending news