ट्रंप को खुश करने के लिए PAK ने चली ऐसी चाल, जिससे पुतिन का खफा होना 100 टका तय!

Pakistan Relations With America and Russia: पाकिस्तान ने अमेरिका से करीबी बढ़ाने के लिए रूस से नाराजगी मोल ले ली है. पाक ने अपनी सैन्य निर्भरता रूस से कम करने और अमेरिका पर बढ़ाने का फैसला किया है. घबराए हुए पाक ने अमेरिका से हथियार डील करने का फैसला किया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 2, 2025, 01:47 PM IST
  • ट्रंप को खुश करने का प्लान
  • पाक से नाराज हो सकता है रूस
ट्रंप को खुश करने के लिए PAK ने चली ऐसी चाल, जिससे पुतिन का खफा होना 100 टका तय!

नई दिल्ली: Pakistan Relations With America and Russia: अमेरिका में ट्रंप राज आने के बाद पाकिस्तान की सांस फूली हुई है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस बार मुस्लिम देशों पर सख्त नजर आ रहे हैं. पाकिस्तान इस्लामिक देश होने के अलावा चीन से भी करीब है, लिहाजा ट्रंप की हिट लिस्ट में पाक हो सकता है. लेकिन पाक ने ट्रंप से करीबी बढ़ाने के लिए एक ऐसी चाल चली, जो रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को नाराज कर सकती है.

अमेरिका से हथियार खरीदने की चाल
द गार्डियन की रिपोर्ट बताती है कि पाकिस्तान ने सैन्य हथियारों को अमेरिका से खरीदने का फैसला किया है. पाक की आर्मी ने मुख्य बिचौलिए को निर्देश दिए हैं कि अमेरिका और उसके सहयोगियों से हथियार खरीदें. पाक अमेरिका से हथियार खरीदने के लिए प्रमुख बिचौलिया ग्रुप तबानी से मदद ले रहा है. ये वही कंपनी है, जो पहले पाक की रूस के साथ हथियार डील फाइनल करवाती थीं.

रूस क्यों हो सकता है नाराज?
दरअसल, अमेरिका और पाकिस्तान के बीच हथियारों को लेकर आखिरी सौदा साल 2020 में हुआ था. इसके बाद पाकिस्तान ने रूस से हथियार खरीदना शुरू कर दिया. लेकिन अब अमेरिका से अच्छे संबंध बनाने के लिए पाकिस्तान ने रूस पर से सैन्य निर्भरता कम करने का फैसला किया है. ये कदम रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को नाराज कर सकता है. हाल के सालों में रूस और पाकिस्तान के बीच व्यापार में लगभग 50% की बढ़त देखी गई, जो मई 2023 तक $760 मिलियन से अधिक हो गया था. अब पाकिस्तान की नई चाल रूस के साथ द्विपक्षीय व्यापार को खतरे में डाल सकती है.

पाकिस्तान अमेरिका से क्यों बढ़ा रहा करीबी? 
गौरतलब है कि भारत और अमेरिका के रिश्ते ट्रंप के आने से मजबूत हो सकते हैं. पाकिस्तान को भी इसका डर सता रहा था. लिहाजा, पाकिस्तान ने भारत से वैश्विक मंच पर मुकाबला करने के लिए अमेरिका से नजदीकियां बढ़ानी शुरू कर दी हैं. रूस भी भारत का अच्छा सहयोगी रहा है, यही कारण है कि पाकिस्तान ने पहले रूस से नजदीकियां बनाई थीं.

ये भी पढ़ें- ट्रंप का गाजा को लेकर क्या प्लान, जिसे सुनते ही आग-बबूला हो उठे मुस्लिम देश

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़