नई दिल्ली: Budget 2025: आम बजट में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा और बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए 3,481 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. नक्सल प्रभावित इलाकों के लिए इस रकम का इस्तेमाल किया जाएगा.
इससे पहले 2024 के बजट में नक्सल प्रभावित इलाकों में इस मद के लिए 2,463.62 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे, जिसे इस बार 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ा दिया गया है. याद रहे कि गृह मंत्री अमित शाह ने एक बयान में मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद खत्म करने की बात कही थी.
नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई जारी
नक्सल प्रभावित राज्य छत्तीसगढ़ में इस साल जनवरी के अंत तक 40 नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया गया. साल 2024 में छत्तीसगढ़ में 219 नक्सली मारे गए थे.
ओडिशा में भी सुरक्षा बलों ने 2024 में 6 नक्सलियों को मार गिराया, जबकि 8 को गिरफ्तार किया था. वहीं 24 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया था. गृह मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, इस साल अब तक 48 नक्सली मारे गए हैं. साल 2024 में कुल 290 नक्सली मारे गए थे, जबकि 2023 में यह संख्या 50 थी.
सुरक्षा बलों के कैंप भी बढ़ाए गए हैं
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सरकार नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा बलों की मौजूदगी बढ़ा रही है. साल 2019 से अब तक 290 सुरक्षा कैंप स्थापित किए गए हैं और 2025 में 88 और नए कैंप बनाए जाने का प्रस्ताव है. इससे सुरक्षा बलों को रणनीतिक बढ़त मिल रही है और स्थानीय लोगों को सुरक्षा का अहसास हो रहा है.
केंद्र सरकार का स्पष्ट कहना है कि मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद पूरी तरह खत्म कर दिया जाएगा. इसके लिए सुरक्षा बलों की तैनाती, बुनियादी ढांचे के विकास और प्रभावी नीतियों पर काम किया जा रहा है. बढ़ा हुआ बजट आवंटन इस लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है.
यह भी पढ़िएः Budget 2025: जिस SPG पर है पीएम मोदी की सुरक्षा का जिम्मा, उसका बजट हुआ कम, IB पर भी चली वित्त मंत्री की कैंची
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.