भारत में पेश हुआ बजट, 1700 KM दूर बैठे बांग्लादेश के मुहम्मद यूनुस को क्यों लगा झटका?

Bangladesh Aid from India Budget: बांग्लादेश को भारत ने अपने बजट के जरिये कड़ा संदेश दिया है. भारत ने बांग्लादेश की सहायता राशि को जस का तस रखा है. जो बजट बीते साल बांग्लादेश को मिला, वही इस साल भी मिला है. इसमें एक पैसे की वृद्धि भी नहीं है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 2, 2025, 10:15 AM IST
  • म्यांमार को 350 करोड़ का बजट
  • 100 करोड़ का इजाफा हुआ
भारत में पेश हुआ बजट, 1700 KM दूर बैठे बांग्लादेश के मुहम्मद यूनुस को क्यों लगा झटका?

नई दिल्ली: Bangladesh Aid from India Budget: भारत ने अपना आम बजट पेश किया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश के पड़ोसी देशों को भी बजट में सहायता देने का ऐलान किया है. लेकिन बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मुहम्मद यूनुस को को इससे बड़ा झटका लगा है. भारत सरकार ने यूनुस को बजट के जरिये कड़ा संदेश देने की कोशिश की है. चलिए, जानते हैं कि मुहम्मद यूनुस को कैसे झटका लगा है.

बांग्लादेश को क्या झटका लगा?
दरअसल, इस साल भारत ने अपने बजट में बांग्लादेश को सहायता के तौर पर 120 करोड़ रुपये ही आवंटित किए हैं. बीते साल के बजट में भी ये राशि इतनी ही थी. लिहाजा, भारत ने सहायता राशि में वृद्धि ना करके बांग्लादेश को सख्त संदेश दिया है. बता दें कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मुहम्मद यूनुस कई बार भारत के खिलाफ जहर उगल चुके हैं. वे पाकिस्तान से नजदीकियां बढ़ा रहे हैं. जबकि उनसे पहले की शेख हसीना के नेतृत्व वाली सरकार भारत पक्षीय थी.

अफगानिस्तान को भी झटका लगा
तालिबान के शासन वाले अफगानिस्तान को बांग्लादेश से भी बड़ा झटका लगा है. भारत ने अफगानिस्तान को साल 2025-26 के बजट में मात्र 100 करोड़ रुपये दिए हैं. बीते साल ये बजट 200 करोड़ रुपये का था. हालांकि, दो साल पहले यह राशि 207 करोड़ रुपये के आसपास थी.

म्यांमार का बजट कितना
भारत ने म्यांमार को बीते वर्ष की तुलना में अधिक बजट आवंटित किया है. 2024-25 में यह भारत ने म्यांमार को 250 करोड़ रुपये का बजट दिया था. इस बार ये  बढ़ाकर 350 करोड़ रुपये कर दिया गया है.

नेपाल और श्रीलंका का बजट
पड़ोसी देश नेपाल को 700 करोड़ रुपये सहायता राशि के तौर पर मिले हैं. जबकि श्रीलंका की सहायता राशि को 245 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 300 करोड़ रुपये किया गया है.

ये भी पढ़ें-Budget: भारत का वो एक मात्र राज्य, जहां लोगों को नहीं देना पड़ता टैक्स

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़