World Countries Debt: किस देश पर कितना कर्ज है? ये कोई हैरानी की बात नहीं कि देश का कोई व्यक्ति ही नहीं बल्कि देश भी कर्जा लेते हैं. ना सिर्फ वर्ल्ड बैंक बल्कि कई देश अन्य देशों व लोन देने को संस्थाएं भी मौजूद हैं.
2025 शुरू हो चुका है तो आइए ऐसे में जानते हैं कि 2024 तक किस देश पर कितना कर्जा बरकरार था? दिसंबर 2024 में सामने आए आईएमएफ और यूएस ट्रेजरी (IMF, U.S. Treasury) के आंकड़ों के मुताबिक दुनिया में सबसे ज्यादा कर्ज अमेरिका पर है.
दुनिया के देशों पर कुल कर्ज (2024) 102 ट्रिलियन डॉलर रहा. जिसमें से कुल 34.6 फीसदी कर्ज सिर्फ अमेरिका पर ही है. इसके बाद 16.1 फीसदी कुल कर्ज के साथ चीन दूसरे नंबर है.
वहीं, ग्लोबली कर्ज की बात करें तो चीन के बाद जापान का नंबर आता है. जापान तीसरा ऐसा देश है, जिसने अमेरिका और चीन के बाद सबसे अधिक कर्जा लिया हुआ है. कुल कर्ज का 10.0 फीसदी कर्जा जापान पर है.
इसके बाद ब्रिटेन का नंबर आता है. फिर फ्रांस और फिर इटली. अब इसके बाद 7वें नंबर पर आता है भारत का नंबर...
$102 Trillion Global Debt in 2024
% of world total debt:
United States: 34.6%
China: 16.1%
Japan: 10.0%
United Kingdom: 3.6%
France: 3.5%
Italy: 3.2%
India: 3.2%
Germany: 2.9%
Canada: 2.3%
Brazil: 1.9%
Spain: 1.7%
Mexico: 1.0%
South Korea:…— World of Statistics (@stats_feed) December 19, 2024
भारत पर कितना कर्ज?
कुछ समय पहले आई रिपोर्ट (2024) में बताया गया कि भारत पर कुल 3.057 ट्रिलियन डॉलर का कर्ज था, जो कि ग्लोबली देखें तो कुल कर्ज का 3.2 फीसदी होता है. वहीं, पाकिस्तान पर (कुल 102 ट्रिलियन डॉलर के दुनियाभर के कर्ज का) केवल 0.3 फीसदी और बांग्लादेश पर 0.2 फीसदी कर्ज है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.