Explainer: दुनिया को चौंका देगा चीन का 'सीक्रेट लैब', कहीं ये तो नहीं ड्रैगन की चाल?

 China Secret Nuclear Fusion Facility: चीन खुफिया तरीके से मियानयांग शहर में सीक्रेटली लेजर-इग्नाइटेड न्यूक्लियर फ्यूजन रिसर्च फैसिलिटी तैयार कर रहा है. ये दुनिया के लिए चौंकाने वाली बात है. चीन तेजी से अपनी परमाणु शक्ति को बढ़ाता जा रहा है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 30, 2025, 08:30 PM IST
  • चीन बना रहा सीक्रेट लैब
  • दुनिया के कई देश घबराए
Explainer: दुनिया को चौंका देगा चीन का 'सीक्रेट लैब', कहीं ये तो नहीं ड्रैगन की चाल?

भारत के मुकाबले चीन की परमाणु शक्ति अधिक
चीन भारत के मुकाबले बेहद तेजी से अपनी परमाणु शक्ति बढ़ाने में लगा हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चीन ने जनवरी 2024 तक 500 परमाणु वारहेड्स बना लिए, जबकि भारत के पास मात्र 172 परमाणु वारहेड्स ही है. इसके अलावा, चीन के पास 55 ऑपरेशनल रिएक्टर हैं. जबकि भारत के पास मात्र 23 परमाणु रिएक्टर ही हैं. चीन हर साल 6 से 8 रिएक्टर बना रहा है. चीन ऐसा पहला देश है, जो तीसरी जनरेशन के परमाणु रिएक्टरों को व्यावसायिक रूप से इस्तेमाल कर रहा है.

थ्योरी- चीन बना रहा परमाणु हथियार
विश्व के कई एक्सपर्ट्स मान रहे हैं कि चीन चोरी-छिपे नया परमाणु हथियार बना सकता है. मियानयांग शहर में बन रही खुफिया लैब इसी दिशा में एक बड़ा कदम हो सकती है. यदि ऐसा है, तो चीन की परमाणु ताकत अन्य देशों की तुलना में कई गुना बढ़ जाएगी. ये भी हो सकता है कि चीन इस लैब का इस्तेमाल परमाणु हथियारों के विकास में करे. वह साफ-सुथरी ऊर्जा उत्पादन के लिए भी इस लैब का प्रयोग कर सकता है.

भारत के लिए चिंता की बात
चीन के इस कदम से दुनिया के तमाम देश चौंक गए हैं. यदि चीन इस लैब का इस्तेमाल अपनी परमाणु शक्ति में बढ़ाने के लिए करता है, तो ये भारत के लिए चिंता की बात हो सकती है. चीन की रक्षा क्षमता बढ़ने से भारत कमजोर होगा.

ये भी पढ़ें- भारत का कट्टर दुश्मन है पाकिस्तान, क्या फिर भी उसके लोगों को मिलती है हमारे यहां नौकरी?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़