नई दिल्ली: Defense Budget 2025 Expectations: भारत में कल यानी 1 फरवरी को आम बजट की घोषणा होनी है. इसी के साथ रक्षा बजट का ऐलान भी होगा. दुनिया में चौथा सबसे बड़ा रक्षा बजट भारत का ही है. इस बार के रक्षा बजट से भी एक्सपर्ट्स को काफी उम्मीदें हैं. चलिए, जानते हैं कि भारत के रक्षा बजट से एक्सपर्ट्स को 5 बड़ी उम्मीदें क्या हैं?
भारत का 2024 में रक्षा बजट कितना रहा?
भारत का साल 2024 में रक्षा बजट 83.6 बिलियन डॉलर था. यह भारत की GDP का 2.4 फीसदी है. इससे पहले 2023 में भारत का डिफेंस बजट 78 बिलियन डॉलर के आसपास था.
भारत का रक्षा बजट से 5 बड़ी उम्मीदें
1. स्वदेशी निर्माण को बढ़ावा: भारत के रक्षा बजट में स्वदेशी हथियार और उपकरण निर्माण के लिए फंडिंग बढ़ने की उम्मीद की जा रही है. 2023-24 में रक्षा उत्पादन का लक्ष्य 1.75 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचाने की योजना थी. 2023 में 928 रक्षा उपकरणों की एक लिस्ट तैयार की गई थी, जिन्हें भारत में बनाया जाना है. अब इस दिशा में भी प्रगति देखने को मिल सकती है.
2. पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप: उम्मीद है कि सरकार डिफेंस बजट में सरकारी और निजी क्षेत्र के बीच साझेदारी को मजबूत करने की दिशा में कदम बढ़ाएगी. 2024 के बजट में डिफेंस स्टार्टअप्स के लिए iDEX स्कीम के तहत 518 करोड़ रुपये का ऐलान हुआ था, इसे और बढ़ाने की उम्मीद है. ताकि रक्षा क्षेत्र में निवेश और नवाचार बढ़े.
3. इंफ्रास्ट्रक्चर विकास: डिफेंस एक्सपर्ट्स सरकार से उम्मीद कर रहे हैं कि बजट में सीमा क्षेत्रों और रक्षा ठिकानों के लिए बुनियादी ढांचे के विकास पर जोर दिया जाएगा. 2024 में बॉर्डर रोड्स के लिए 6500 करोड़ रुपए जारी किए गए थे. जो इसके बीते साल की तुलना में 30% ज्यादा था. 2025 में इसे और बढ़ाने की उम्मीद की जा रही है.
4. आधुनिक तकनीक: एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि रक्षा बजट में आधुनिक तकनीक जैसे AI, रोबोटिक्स, और क्वांटम कंप्यूटिंग के लिए विशेष फंडिंग मिलेगी. हालांकि, डीप-टेक टेक्नोलॉजी के लिए 2024 के बजट में कोई विशेष आवंटन नहीं हुआ था.
5. कैपिटल एक्सपेंडिचर: यदि सरकार दीर्घकालिक क्षमताओं को बढ़ाना चाहती है, तो कैपिटल व्यय पर जोर देना होगा. 2024 में रक्षा के लिए कैपिटल व्यय 1.72 लाख करोड़ रुपए रखा गया. 2025 में इसे 2 लाख करोड़ रुपये तक बढ़ाने की उम्मीद की जा रही है. ऐसा होने पर सेना को नए उपकरण और तकनीक मिल सकेंगे.
ये भी पढ़ें- Defense Budget: दुनिया के इन 5 देशों में सबसे अधिक डिफेंस बजट, जानें भारत कौनसे नंबर पर?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.